advertisement
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने की बात नहीं हो रही, बल्कि मुख्यमंत्री पद पर बैठने को लेकर खींचतान चल रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के एक मंत्री ने राष्ट्रपति शासन की बात कह डाली. अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में इसका करारा जवाब दिया है और लिखा है कि राष्ट्रपति तुम्हारी जेब में है क्या?
सामना में लिखे संपादकीय में महाराष्ट्र की राजनीति की तुलना शोभायात्रा से की गई है. संपादकीय के हेडलाइन में लिखा गया है- राष्ट्रपति तुम्हारी जेब में है क्या? इसके बाद लिखा है,
शिवसेना के मुखपत्र में फडणवीस सरकार को विदा होती हुई सरकार बताया गया है. फडणवीस के मंत्री का जिक्र करते हुए सामना में लिखा है -
"धमकी और जांच एजेंसियों की जोर जबरदस्ती का कुछ परिणाम न हो पाने से विदा होती सरकार के वित्त मंत्री सुधीर मनगंटीवार ने नई धमकी का शिगूफा छोड़ा है. उन्होंने कहा है कि 9 नवंबर तक सत्ता का पेंच हल नहीं हुआ तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा. मुनगंटीवार और उनकी पार्टी के मन में कौन सा जहर उबाल मार रहा है?"
सामना में बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा है, कानून और संविधान का अभ्यास कम हो तो ये होता ही है, या कानून और संविधान को दबाकर जो चाहिए वो करने की नीति इसके पीछे हो सकती है.
सामना में महाराष्ट्र के मंत्री के बयान पर काफी कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. इस बयान को लेकर लिखा गया है,
शिवसेना के मुखपत्र में बीजेपी को सरकार बनाने की चुनौती दी गई है. इसमें लिखा है, महाराष्ट्र में किसी और को सत्ता में नहीं आने देने के घमंड की हार हो चुकी है. यही लोग राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी दे रहे हैं. राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी देने वाले पहले सरकार बनाने का दावा तो पेश करें. फिर आगे देखेंगे. राष्ट्रपति संविधान की सर्वोच्च संस्था है. वे व्यक्ति नहीं बल्कि देश हैं. देश किसी की जेब में नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Nov 2019,09:37 AM IST