मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SP और BSP ने आपस में बांट ली सीटें और कांग्रेस को पूछा तक नहीं 

SP और BSP ने आपस में बांट ली सीटें और कांग्रेस को पूछा तक नहीं 

एसपी-बीएसपी के तेवर देते रहे हैं कांग्रेस को ये संकेत

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटोः The Quint)
i
null
(फोटोः The Quint)

advertisement

उत्तरप्रदेश में बीएसपी और एसपी ने आरएलडी के साथ मिलकर सारी सीटें बांट ली हैं लेकिन कांग्रेस से पूछा तक नहीं. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाकर शानदार वापसी की है लेकिन उत्तर प्रदेश की दोनों पार्टियां उसे भाव देने को तैयार नहीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी और आरएलडी गठबंधन ने आपस में सीटों का फॉर्मूला बना लिया है. लेकिन इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिली है.

रिपोर्ट्स की मानें तो 15 जनवरी को बीएसपी चीफ मायावती के जन्मदिन के मौके पर गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है.

फॉर्मूला कुछ इस तरह का है कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बीएसपी 38, एसपी 37 और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को तीन सीटें मिलेंगी. गठबंधन ने कांग्रेस को सिर्फ इतनी छूट दी है कि सोनिया गांधी की रायबरेली और राहुल गांधी की अमेठी सीट पर गठबंधन कोई फैसला नहीं लिया है. 

तीन राज्यों में मिली जीत से पहले कांग्रेस की स्थिति फिर भी ठीक थी, लेकिन अब...

एसपी-बीएसपी और कांग्रेस पूरी तरह गठबंधन के मूड में थे. लेकिन अब तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत ने हालात थोड़ा बदल दिए हैं. पहले कांग्रेस को दीन-हीन माना जा रहा था लेकिन अब वो मोल-भाव करने की स्थिति में आ गई है.

यूपी की तीन लोकसभा सीटों गोरखपुर, फूलपुर और कैराना उपचुनाव एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन ने जीते. कैराना लोकसभा सीट में आरएलडी और बाकी दोनों लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी की जीत हुई. बीएसपी ने सभी जगह अपने दोनों सहयोगियों को मदद की. उपचुनावों में बीजेपी की हार के बाद एसपी-बीएसपी बहुत नजदीक आ गए.

उपचुनावों में जीत से एसपी-बीएसपी के टूट रहे मनोबल को मजबूती मिली और एक-दूसरे के जानी दुश्मन, बीजेपी को खदेड़ने के लिए साथ लड़ने का संकेत देने लगे. इस मिशन में एसपी-बीएसपी के साथ आरएलडी भी थी, कांग्रेस को भी इसमें शामिल किया गया, लेकिन बड़े ही बेचारेपन से. उस वक्त लोकसभा चुनावों के लिए मोटे तौर पर सामने आए फॉर्मूले के हिसाब से-

यूपी की 80 सीटों के बंटवारे के लिए मोटे तौर पर बने फॉर्मूले में कांग्रेस के लिए 10 से 12 सीटें छोड़ी गईं, जिस पर वह मौन रही और समय बीतता रहा. इससे एसपी-बीएसपी, दोनों नाराज दिखे.

तीनों राज्यों में कांग्रेस को अगर जीत न मिलती, तो शायद पुराने समझौते में उसे जो मिल रहा था, वही काफी होता. लेकिन अब सूरत पूरी तरह बदल गई है. तीनों राज्यों में कांग्रेस की जीत ने उसकी बारगेनिंग पावर बढ़ा दी है. और यही वजह है कि एसपी-बीएसपी ने जो नया फॉर्मूला तैयार किया है, उसमें कांग्रेस को जगह नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसपी-बीएसपी का कांग्रेस को संकेत

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीएसपी-एसपी और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरने से ही साफ हो गया था कि कांग्रेस की राह आसान होने वाली नहीं है. अखिलेश और मायावती दोनों की ही जरूरत भले ही दोनों को साथ ले आई हो, लेकिन उन्हें पता है कि कांग्रेस को साथ लाने से सूबे में उनका कोई खास फायदा होने वाला नहीं हैं.

तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद मायावती की पार्टी बीएसपी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया. हालांकि, वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुईं. कांग्रेस की जीत पर बीएसपी चीफ मायावती ने जो कहा, उस पर गौर कीजिए:

“बीजेपी की गलत नीतियों और प्रणाली से जनता त्रस्त हो गई थी, इसलिए दिल पर पत्थर रखकर तीनों राज्यों की जनता ने न चाहते हुए भी वहां पूर्व में रही कांग्रेस को अपना विकल्प समझकर वोट दे दिया.”  

मायावती का बयान हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के तुरंत बाद आया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी को हराने वाली कांग्रेस की जीत से बीएसपी कितनी खुश है!

पीएम पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी से अखिलेश असहमत

हालही में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने 2019 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव आगे बढ़ाया. हालांकि, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव असहमत हैं.

अखिलेश यादव से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि गठबंधन की भी ऐसी ही राय हो. अखिलेश ने कहा,

‘‘देश की जनता बीजेपी से नाराज है इसीलिए तीन राज्यों में कांग्रेस को सफलता मिली. ममता बनर्जी, शरद पवार और अन्य लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने के लिए सभी नेताओं को साथ लाने का प्रयास किया.अगर कोई (स्टालिन) अपनी राय दे रहा है तो कोई जरूरी नहीं कि गठबंधन के सभी घटक दलों की राय वही हो.’’

अखिलेश और मायावती दोनों ही कांग्रेस को लगातार नजरअंदाज कर उस पर दवाब बनाते रहे हैं, ताकि वह किसी भी तरह की कोई मोल-भाव न कर सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Dec 2018,11:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT