advertisement
INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वाले मामले में चिदंबरम को जमानत देने से इनकार कर दिया. इस याचिका के खारिज होने के बाद अब चिदंबरम पर ईडी की गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पूछताछ के लिए ईडी उन्हें कभी भी हिरासत में ले सकती है.
आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को राहत मिलना फिलहाल काफी मुश्किल नजर आ रहा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 5 सितंबर तक जेल जाने या फिर ईडी की गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन दिया था. लेकिन अब गुरुवार को उनकी सीबीआई कस्टडी खत्म हो रही है. जिसके बाद या तो ईडी उन्हें हिरासत में ले सकती है या फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. ईडी इससे पहले कई बार चिदंबरम की गिरफ्तारी की मांग कर चुकी है. इसीलिए माना जा रहा है कि अब चिदंबरम कुछ दिन ईडी की कस्टडी में रह सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा,
पी चिदंबरम की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उनकी अग्रिम जमानत खारिज हो गई थी. यह याचिका ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग वाले मामले को लेकर दायर की गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बाद पी चिदंबरम ने सीबीआई कस्टडी के खिलाफ दायर याचिका को भी वापस ले लिया है. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें सीबीआई कस्टडी में भेजा गया था.
आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम के लिए दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट से अच्छी खबर आई. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पी चिदंबरम को एयरसेल मैक्सिस केस में अग्रिम जमानत दे दी. कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को भी इस मामले में अग्रिम जमानत दी है. कोर्ट ने अग्रिम जमानत देते हुए निर्देश दिया कि वो जांच में सहयोग करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Sep 2019,02:40 PM IST