advertisement
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक नया सर्वे सामने आया है. इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स के एक सर्वे के मुताबिक, अगर एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद अभी चुनाव हुए तो बीजेपी 18 सीट से भी कम पर सिमट जाएगी. ये आंकड़े प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की कमान सौंपने से पहले के हैं. ये सर्वे 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है.
इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स के इस सर्वे के मुताबिक हर हालत में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ेगा. पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार बीजेपी यूपी फतेह नहीं करती दिख रही है. एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान होता दिखाया गया है. वहीं अगर इस गठबंधन में कांग्रेस भी आकर जुड़ जाती है तो बीजेपी को रिकॉर्ड 65 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिखाया गया है.
कांग्रेस अगर राज्य में अकेले लड़ती है तो सर्वे के मुताबिक उसे ज्यादा सीटें नहीं मिल सकती हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही सिमट रही है.लेकिन ये ध्यान रखने की जरूरत है कि अब पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी को सौंपी गई है. जिन्हें सक्रिय राजनीति से बाहर रहने पर भी काफी पसंद किया जाता रहा है. इसीलिए कांग्रेस के लिए यूपी में यह कदम गेम चेंजर साबित हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Jan 2019,07:09 PM IST