advertisement
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव( Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने प्रचार लिस्ट में नाम न होने के कारण प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट पर अपना दुख शेयर किया है. तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं सूची में न रहता लेकिन मां और दीदी का नाम तो रहना चाहिए था.
तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आरेजेडी ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.लिस्ट में पहले नंबर लालू प्रसाद यादव और दूसरे नंबर तेजस्वी यादव का नाम है. सूची में, गौर करने वाली बात यह है कि खुद को बिहार का दूसरा लालू बताने बाले तेज प्रताप का नाम नहीं है. लिस्ट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और तेज प्रताप, तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती का भी नाम नदारद है. इस बात को लेकर तेज प्रताप का दुख सामने आया है.
तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में तारापुर विधानसभा उप-चुनाव के लिए आरजेडी की स्टार प्रचारक वाली लिस्ट भी शेयर की, जिसमें तीसरे नंबर पर अब्दुल बारी सिद्दिकी का नाम है. चौथे पर जेपी यादव, पांचवे पर उदय नारायण चौधरी, छटे पर श्याम रजक,सातवें पर भोला यादव, आठवें पर वृषण पटेल, नवें पर ललित कुमार यादव और दसवें नंबर पर मनोज कुमार झा का नाम है.
सूची में 11वें नंबर की सूची पर तनवीर हसन, 12 में पर आलोक कुमार मेहता, 13वें पर शिवचंद्र राम, 14वें पर अनिल कुमार सहनी, 15 में पर श्रीमती लवली सिंह, 16वें पर चंद्रहास चौपाल, 17वें पर भरत बिंद, 18वें पर रामवृक्ष सादा, 19वें पर अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान और 20वें नंपर बर भरत मंडल के नाम हैं.
आपको बता दें, बिहार में 30 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा उप-चुनाव होंगे. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लगी है.सभी पार्टियों ने स्टार प्रटारकों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, तेज प्रताप का राजद की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम न होने के कारण, कांग्रेस के लिए वोट मांगने का ऐलान कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined