ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजप्रताप अब RJD में नहीं, वो खुद ही निष्कासित हो चुके हैं- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

तेजप्रताप यादव का पिछले काफी दिनों से पार्टी में चल रहा था विरोध

छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों में पिछले काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसके चलते तेज प्रताप को लेकर पार्टी में लगातार विरोधी सुर उठते आए हैं. अब आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, तेजप्रताप अब पार्टी में नहीं हैं क्योंकि वो खुद ही निष्कासित हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी ने नहीं दी चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने की इजाजत

आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि, तेजप्रताप यादव ने अपने नए छात्र संगठन के लिए जब पार्टी से उसका चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी तो पार्टी ने इससे साफ इनकार कर दिया. जिससे पूरा मैसेज क्लियर हो जाता है.

बीजेपी ने बोला हमला

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने इस मामले को लेकर आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, आरजेडी एक परिवारवादी पार्टी है. ये निजी पॉकेट की दुकान है. ये तो होना ही था, जैसे राजशाही के दौर में भाई-बहनों को निपटाया करते थे. वैसे ही आरजेडी मे हो रहा है. सबसे पहले उन्हें निपटाया जा रहा है जो तेजस्वी यादव के लिए खतरा हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि तेजप्रताप यादव लगभग हर मुद्दे पर अपने ही भाई तेजस्वी यादव को घेरते नजर आ रहे हैं. पिछले काफी दिनों से दोनों में टकराव की खबरें हैं. हाल ही में जब तेजप्रताप ने कहा था कि लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया, तो इस पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा था कि लालू को कोई बंधक नहीं बना सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×