मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर, ड्रग्स केस, हिंदुत्व... दशहरा रैली में उद्धव ने BJP-RSS पर बोला हमला

लखीमपुर, ड्रग्स केस, हिंदुत्व... दशहरा रैली में उद्धव ने BJP-RSS पर बोला हमला

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर रखा.

ऋत्विक भालेकर
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>दशहरा रैली को संबोधित करते महराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे</p></div>
i

दशहरा रैली को संबोधित करते महराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे

फोटो- शिवसेना

advertisement

शिवसेना की दशहरा रैली से महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी, संघ (RSS) पर हमला बोला. उद्धव ने लखीमपुर खीरी, आर्यन ड्रग्स केस समेत अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र को घेरा.

बीजेपी के साथ-साथ निशाने पर संघ

उन्होंने कहा सत्ता के लिए महाराष्ट्र को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी को सरकार गिराने की चुनौती भी दी.

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ-साथ संघ पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा, ''मोहन भागवत कहते हैं कि हमारे पूर्वज सब एक थे. ये अगर सही है तो विपक्ष, किसान और लखीमपुर के मारे हुए किसानों के पूर्वज क्या परग्रही हैं क्या? क्या मोहनजी आपको ये दिख नहीं रहा? क्या आपको ये सब मंजूर है?

आरएसएस जब हिंदू राष्ट्र शब्द इस्तेमाल करता है, तब कहा जाता है कि हम सत्ता के प्यासे नहीं हैं. लेकिन आज आपके माध्यम से जो सत्ता में बैठे हैं, उन्हें भी जरा यही सिखाइए.''
दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे

सरकार गिराने की चुनौती दी

ठाकरे ने चुनौती देते हुए कहा कि हमारी सरकार के अगले महीने 2 साल पूरे होने वाले हैं, अगर हिम्मत है तो इसे गिराकर दिखाओ.

महाराष्ट्र सीएम ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को हराने के लिए ममता बनर्जी को बधाई दी. उद्धव ने कहा कि ममता ने जो हिम्मत दिखाई है, वो वक्त आने पर हमें भी दिखाना पड़ेगा. 'हर हर महादेव' क्या होता हैं, ये एक बार फिर दिल्ली के तख्त को दिखाना पड़ेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ड्रग्स को लेकर केंद्र पर हमला

ड्रग्स केस पर भी सीएम ने केंद्र पर हमला बोला, ''केंद्र में बैठे लोग आज सत्ता के नशे में हैं. इस नशे में वो दूसरे के घरों को बर्बाद करने पर तुले हैं. मुंद्रा अडानी पोर्ट की जांच करो ये कोर्ट ने कहा है. हमारी पुलिस ने 150 करोड़ नशीले पदार्थ पकड़े हैं. एक सेलेब्रिटी को पकड़कर ढोल पीटने का काम हमारी पुलिस नहीं करती.''

उन्होंने कहा कि मैं मुंबई में वर्चुअल वॉर म्यूजियम बनाने वाला हूं. जिससे हमारा सैनिक क्या कुछ सहता है वो यहां 'सिर्फ भारत माता की जय' चिल्लानेवालों को पता चले.

आज हमें मराठी- अमराठी में भेदभाव नहीं होने देना है. मराठी एकजुटता अखंड रखनी होगी. इसके साथ हमें हिंदुओं की भी एकजुटता बनाए रखनी है.

हिंदुत्व vs हिंदुत्व

हिंदुत्व को लेकर भी बीजेपी पर उद्धव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा ''आज सही मायने में हिंदुत्व खतरे में है. क्योंकि हिंदुत्व को सीढ़ी बनाकर जो चढ़ रहे हैं, वो कल अंग्रेजों की नीति अपनाकर हमें तोड़ो-फोड़ो और राज करो, जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैला कर सत्ता का फल खाएंगे.''

फडणवीस पर तंज

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''कुछ लोगों को आज भी लग रहा है कि वही मुख्यमंत्री हैं. जो कहते थे कि मैं वापस आऊंगा, मैं वापस आऊंगा, आज वो कह रहे है कि मैं गया ही नहीं.''

उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ने संस्कार दिए हैं कि सत्ता, पद आते-जाते रहेंगे. जिस वक्त दिमाग में हवा जाएगी, अहम जग जाएगा, उस वक्त तू खत्म हो जाएगा.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT