मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने खोया आपा, विपक्ष ने कहा- मोदी जी का संरक्षण प्राप्त

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने खोया आपा, विपक्ष ने कहा- मोदी जी का संरक्षण प्राप्त

मोदी सरकार में मंत्री अजय मिश्र टेनी ने पत्रकारों के साथ की अभद्रता, बेटे को लेकर पूछा गया था सवाल

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>अजय मिश्र टेनी पर भड़का विपक्ष</p></div>
i

अजय मिश्र टेनी पर भड़का विपक्ष

फोटो - AlteredbyQuint

advertisement

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) मामले में अपने बेटे को लेकर किरकिरी झेल रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra) अपना आपा खो बैठे. पत्रकारों से बात करते हुए जब उनके बेटे को लेकर सवाल किया गया तो वो एक पत्रकार पर भड़क गए और उसका माइक छीन लिया, यहां तक कि उसके साथ गाली-गलौच भी की. केंद्रीय मंत्री के इस तरह के रवैये को लेकर अब विपक्ष और किसान नेता केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर हैं.

बता दें कि पिछले कई हफ्तों से किसान और विपक्ष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. उनके बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ एसआईटी की अपील के बाद हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसआईटी ने कहा है कि लखीमपुर कांड कोई हादसा या लापरवाही नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी. इसके बाद से ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर था, लेकिन अब खुद केंद्रीय मंत्री टेनी ने विवाद को और बढ़ा दिया है.

इन्हें मोदी जी का आशीर्वाद प्राप्त है - सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंत्री अजय मिश्र की इस हरकत के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि,

"अब पत्रकारों को गंदी गालियां व धमकियां देते देश के गृह राज्य मंत्री, अजय मिश्रा टीनी. हां, यही भाजपाई संस्कृति है. वैसे भी इन्हें मोदी जी का आशीर्वाद है…इनके चहेते किसानों को जीप के टायर से कुचलें, चाहे ये गालियां दे, देश के कानून का जिम्मा तो इनके पास ही रहेगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये हैं मोदी जी के हीरे - संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री टेनी का वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, "ये हैं मोदी जी के “हीरे” देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी देखिये कैसे पत्रकार को गाली दे रहे हैं."

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अजय मिश्र टेनी का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि,

"बेशर्मी की हद्दें पार करते मंत्री अजय मिश्र टेनी- ना कानून का डर, ना कोई भय, इतना अहंकार तो सत्ता का नशा और सरकार के संरक्षण से ही आता है."
प्रियंका चतुर्वेदी

किसान नेताओं ने की बर्खास्तगी की मांग

विपक्षी नेताओं के अलावा किसान नेताओं ने भी केंद्रीय मंत्री की इस अभद्रता की निंदा की है और एक बार फिर उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठाई है. किसान नेता योगेंद्र यादव ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि,

"जब अपराधियों को मंत्री बनाएंगे तो यही होगा. ‘धन्यवाद मोदी जी’ देश को ऐसा मंत्री देने के लिए."

किसान एकता मोर्चा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अब मीडिया को धमकी दे रहे हैं. SIT द्वारा लखीमपुर किसान नरसंहार को 'सोची समझी साजिश' करार दिए जाने के बाद जब मंत्री जी से सवाल पूछा गया तो मंत्री जी भड़क गए. हम मीडिया व इन पत्रकार के साथ हुए इस बर्ताव की निंदा करते हैं. सयुंक्त किसान मोर्चा समेत सारे किसान पहले से ही कह रहे है कि अजय मिश्रा अपने पद के कारण इस घमंड में है. भाजपा सरकार का उन्हें पूरा संरक्षण है. कानूनी व नैतिक दायित्व समझते हुए मंत्री टेनी को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT