ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी:पत्रकार के सवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी, कहे अपशब्द

सवाल पूछने पर मंत्री अजय मिश्रा ने दी पत्रकारों को गाली

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी

बुधवार, 15 दिसंबर को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) वहां पर मौजूद कुछ पत्रकारों पर भड़क गए. मदर चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लान्ट का उद्घाटन करने पहुंचे अजय मिश्रा ने सवाल पूछने पर पत्रकारों पर ही गुस्सा निकाल डाला.

उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने पत्रकारों के बदतमीजी की और ऊंची आवाज में डांटते हुए पत्रकारों को अपशब्द कहे.

'दिमाग खराब है क्या?'

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे अजय मिश्रा से जब एक प्राइवेट चैनल के रिपोर्टर ने SIT जांच के बारे में पूछा, तो उन्होंने रिपोर्टर से गाली के साथ बात करते हुए कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब है क्या, बेवकूफी के सवाल न किया करो, जिस काम से मै यहां आया हूं उसके बारे में बात करो.

सवाल पूछने वाले पत्रकार को धमकी देते हुए, उन्होंने कहा कि अपना फोन बंद करो.

एबीपी न्यूज के जर्नलिस्ट नवीन अवस्थी ने अपने बयान में कहा कि जब गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से मैंने सवाल किया कि आपके बेटे पर अन्य धाराएं लगाई जा चुकी हैं, उस पर आपका क्या कहना है...इस बता पर वो भड़क गए और बोले कि अभी तक चार्जशीट तो नहीं लगी है, बेवकूफ हो क्या, तमीज नहीं है.

उन्होंने आगे बताया कि मंत्री अजय मिश्रा ने मुझसे डांटते हुए बात की और उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड रहे कैमरामैन का मोबाइल फोन भी छीन लिया, जो अभी तक उनके कब्जे में है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पिछले दिनों किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ जानलेवा हिंसा हुई थी, जिसमें अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था.

मामले में पुलिस के द्वारा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी.

पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा हत्या की सोची-समझी साजिश बताया.

एसआईटी का बयान आने के बाद मंगलवार, 14 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×