मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP Phase 1 Polling: 58 सीटों पर 2017 की तुलना में पड़े कम वोट, 59% मतदान

UP Phase 1 Polling: 58 सीटों पर 2017 की तुलना में पड़े कम वोट, 59% मतदान

फर्स्ट फेज में कुल 22783739 वोटर, जिनमें 12331251 पुरुष और 10451053 महिला वोटर हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null

advertisement

5 बजे तक 57.79% वोट पड़े

फर्स्ट फेज में 5 बजे तक आगरा में 56.52%, अलीगढ़ में 57.25%, बागपत में 61.25%, बुलंदशहर में 60.57%, गौतम बुद्ध नगर में 53.48%, गाजियाबाद में 52.43%, हापुड़ में 60.53%, मथुरा में 58.12%, मेरठ में 58.23%, मुजफ्फरनगर में 62.09% और शामली में 61.75% वोट पड़े. कुल 57.79% वोट पड़े.

बुलंदशहर में 5 बजे तक 60% मतदान

एसपी ने लगातार ट्वीट कर आयोग से की शिकायत

एसपी ने ट्वीट कर कहा, आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा-49, बूथ नंबर-56 पर ईवीएम मशीन बंद हो गई है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेकर सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करे.

खुर्जा सीट को लेकर एसपी ने आयोग से की शिकायत

एसपी ने आरोप लगाया कि बुलंदशहर की खुर्जा विधानसभा-70, बूथ संख्या-451 पर ड्यूटी अधिकारी वोट नहीं डालने दे रहे हैं. तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं से झड़प कर रहे हैं. मामले का संज्ञान लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

3 बजे तक 48% वोट, शामली फिर से नंबर वन

फर्स्ट फेज में 3 बजे तक आगरा में 47.51%, अलीगढ़ में 45.91%, बागपत में 50.13%, बुलंदशहर में 50.84%, गौतम बुद्ध नगर में 47.25%, गाजियाबाद में 43.10%, हापुड़ में 51.63%, मथुरा में 48.91%, मेरठ में 47.74%, मुजफ्फरनगर में 52.17% और शामली में 53.13% वोट पड़े. कैराना में 53.63%, मुजफ्फरनगर सीट पर 49.00% और नोएडा में 43% वोट पड़े.

यूपी: फर्स्ट फेज में 3 बजे तक मतदान

बुलंदशहर में 7 विधानसभा सीटों पर 3:00 बजे तक 50.81% मतदान

बुलंदशहर में 3 बजे तक वोट प्रतिशत

केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय दल रह गई है, बाकी सभी दल वंशवाद, 'परिवार-वाद', क्षेत्रवाद की पार्टियां बन गए हैं...भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस न तो राष्ट्रीय रही और न ही भारतीय, भाई-बहन की पार्टी बन गई.
जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष
आगरा जिले की बाह विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के समर्थक लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. वोटरों की पर्ची छीनी जा रही है. यह लोकतंत्र की हत्या है, चुनाव आयोग शीघ्र संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करे.
समाजवादी पार्टी का ट्वीट

1 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा 41.13% वोट

फर्स्ट फेज में 1 बजे तक आगरा में 37.02%, अलीगढ़ में 32.06%, बागपत में 38.03%, बुलंदशहर में 37.05%, गौतम बुद्ध नगर में 28.66%, गाजियाबाद में 31.84%, हापुड़ में 40.12%, मथुरा में 35.92%, मेरठ में 34.37%, मुजफ्फरनगर में 35.55% और शामली में 41.13% वोट पड़े. नोएडा में 23% वोट ही पड़े.

फर्स्ट फेज में 1 बजे तक मतदान

बुलंदशहर में 1:00 बजे तक 37.03% मतदान 

मुजफ्फरनगर में जो हुआ. वह तो कलंक था ही. यहां सहारनपुर में जो कुछ हुआ था वह भी खौफनाक था. था कि नहीं था. याद है कि नहीं है. राजनीतिक संरक्षण में कैसे लोगों को निशाना बनाया जाता है. सहारनपुर का दंगा इसका प्रमाण है. ऐसी ही करतूतों के कारण 2017 में आप लोगों ने दंगावादियों को ऐसा सबक सिखाया. आज यूपी को दंगा मुक्त करने में योगी जी को सफलता मिली. लेकिन आप ये मत सोचना कि ये दंगावादी-परिवारवादी सुधर गए हैं. वे मौके की तलाश में हैं.
पीएम मोदी, सहारनपुर में रैली

शामली में वोट, 67 KM दूरी पर मोदी-योगी की रैली

शामली में फर्स्ट फेज का मतदान चल रहा है. वहां से 67 किमी. की दूरी पर सहारनपुर में पीएम मोदी ने रैली की. उन्होंने कहा, मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं की क्षमा चाहता हूं. मेरा ये फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं. लेकिन वर्चुअल समिट में उनसे मिल लिया था.

सहारनपुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोसी कलां हो या मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, या अलीगढ़, पिछली सरकारों के अराजक शासन के दौरान दंगों की एक श्रृंखला थी. उन्होंने कर्फ्यू लगाया, दंगे करवाए, लोगों को त्योहार नहीं मनाने दिया. कांवड़ यात्रा रोकी गई

इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा उसे ही वोट देंगे. सही है ना. दंगा मुक्त होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए? ये दंगों के खेल फिर ने आने नहीं देना है ना?
पीएम मोदी, सहारनपुर में रैली

11 बजे तक कैराना में 21.50% और मुजफ्फरनगर में 16.10% मतदान हुआ. 2017 में कैराना में 69% और मुजफ्फरनगर में 64.2% वोट पड़े थे.

बीजेपी सांसद सतपाल सिंह ने कहा, कुछ सीटों पर चुनौती

बागपत से बीजेपी सांसद सतपाल सिंह ने कहा कि कुछ सीटों पर चुनौती है, लेकिन पार्टी ने उससे निपटने के लिए रणनीति तय की है. विजय का मजा तब आता है जब चुनौती में जीत हो.

बुलंदशहर की खुर्जा विधानसभा-70, बूथ संख्या-451 पर ड्यूटी अधिकारी वोट नहीं डालने दे रहे हैं और तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं से झड़प कर रहे हैं. मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करे चुनाव आयोग.
SP ट्वीट

11 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा 22.84% मतदान

फर्स्ट फेज में 11 बजे तक आगरा में 20.42%, अलीगढ़ में 17.91%, बागपत में 22.24%, बुलंदशहर में 21.63%, गौतम बुद्ध नगर में 18.43%, गाजियाबाद में 17.26%, हापुड़ में 22.78%, मथुरा में 20.39%, मेरठ में 18.92%, मुजफ्फरनगर में 22.56% और शामली में 22.84% वोट पड़े. नोएडा में 15% मतदान हुआ.

वेस्ट यूपी में 11 बजे तक वोटिंग 

चुनाव अधिकारी ने कहा, कुछ जगहों पर खराब हुई थी EVM 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा, शुरुआती 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है.

बुलंदशहर में 11 बजे तक 21.62% वोट

बुलंदशहर में 11 बजे तक 21.62% मतदान हुआ. वहीं यहां पर 9 बजे तक 7.72% मतदान किया गया था.

बुलंदशहर में 11 बजे तक 21.62% वोट पड़े

बागपत में फिर से खराब हुई EVM, जमीन पर बैठी महिलाएं

बागपत विधानसभा के खेकड़ा के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के बूथ नंबर 245 पर दूसरी बार मशीन खराब हो गई, जिसके बाद से गुस्साई महिलाएं वहीं जमीन पर बैठ गईं और अपना विरोध जताया.

बागपत में EVM खराब,  जमीन पर बैठी महिलाएं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फर्स्ट फेज में वोटिंग के दौरान अखिलेश यादव ने ट्वीट किया

न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने!
अखिलेश यादव

शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा

बुलंदशहर में शादी वाले दिन एक दूल्हा मतदान के लिए पहुंचा. वह बारात जाने से पहले बुलेट पर सवार होकर चार खंबा के मतदान केंद्र पर पहुंचा. दूल्हे बलराम ने बताया कि उन्होंने पहले से ही बारात जाने से पहले मतदान करने का प्लान किया था. मतदान करने के बाद देवीपुरा से बारात लेकर लोनी के लिए रवाना हुए.

बुलंदशहर में दूल्हा मतदान करने पहुंचा

आगरा के बाह में एक घंटे तक EVM खराब रही

आगरा के बाह में बटेश्वर में बूथ संख्या 228 में EVM मशीन खराब हो गई, जिससे करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा, जिससे वहां लंबी लाइन लग गई और स्थानीय लोग परेशान होते दिखे.

बागपत में मोबाइल की रोशनी में हुआ मतदान

बागपत में मोबाइल की रोशनी में मतदान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. बागपत की तीनों विधानसभा सीटों पर बनाए गए मतदान केंद्रों में से कई जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ा. कहीं-कहीं मतदानकर्मी अपने मोबाइल की रोशनी से काम करते नजर आए.

बागपत में मोबाइल की रोशनी में मतदान

RLD प्रमुख जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे. वह मथुरा से मतदाता हैं.

कल्याण सिंह की पत्नी रामवती देवी ने अलीगढ़ में डाला वोट

कल्याण सिंह की पत्नी रामवती देवी ने अलीगढ़ के अतरौली गांव में मतदान किया. कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर राजस्थान के राज्यपाल भी रहे. अतरौली और कल्याण सिंह का रिश्ता बेहद पुराना है. अतरौली का पूरा इलाका कल्याण सिंह का गढ़ रहा है. इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी अपने इस सियासी जमीन का फायदा उठाने के लिए उन्हीं के पौत्र और योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. रामवती देवी अपने पुराने घर मे गुजर बसर कर रही है.

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा में किया वोट

करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा मे मतदान किया. उन्होंने कहा, करहल ने 'गुंडा राज' को खत्म करने के लिए अखिलेश यादव को हराने का फैसला किया है.

9 बजे तक सबसे ज्यादा बागपत में 8.93% वोट

फर्स्ट फेज में 9 बजे तक आगरा में 7.64%, अलीगढ़ में 8.39%, बागपत में 8.93%, बुलंदशहर में 7.72%, गौतम बुद्ध नगर में 8.07%, गाजियाबाद में 6.85%, हापुड़ में 8.18%, मथुरा में 8.23%, मेरठ में 8.68%, मुजफ्फरनगर में 7.97% और शामली में 7.67% वोट पड़े.

यूपी: फर्स्ट फेज में 9 बजे तक मतदान.

देश को हर डर से आजाद करो- बाहर आओ, वोट करो!
राहुल गांधी

बुलंदशहर में 9 बजे तक 7.34% मतदान

बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 9:00 बजे तक 7.34% मतदान हुआ. यहां की 7 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा सिकन्दराबाद में 9 बजे तक सबसे ज्यादा 9.56% मतदान हुआ. मेरठ कैंट में सुबह 9 बजे तक 6% मतदान हुआ. बागपत में 9 बजे तक का 8.5% मतदान हुआ.

बुलंदशहर में सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

एसपी का कैराना में गरीब वोटर को लाइन से हटाने का आरोप 

वोटिंग के बीच एसपी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है. तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.

शामली डीएम ने कहा- बदली गई खराब EVM

शामली डीएम जसजीत कौर ने कहा, जिले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली गई. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. जिले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.

BJP सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा में डाला वोट

बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. सभी लोग वोट करें. मथुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने कहा, ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं हैं, बल्कि राज्य में महिलाओं के विकास और सुरक्षा से जुड़ा है. पिछले 5 सालों में हमने एक समृद्ध उत्तर प्रदेश की नींव रखी है.

यूपी के लोग तुष्टीकरण नहीं विकास चाहते हैं: संगीत सोम

सरधना सीट से उम्मीदवार संगीत सोम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग विकास की राजनीति के लिए बीजेपी को सत्ता में वापस लाएंगे. हम विकास के एजेंडे पर लड़ रहे हैं क्योंकि हम सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ काम करते हैं. राज्य की जनता तुष्टीकरण की राजनीति नहीं देखना चाहती.

मायावती ने कहा, फैसले की घड़ी-सरकार बदलना ही विकल्प

वोटिंग के दौरान मायावती ने ट्वीट किया, कहा- यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत. यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले 5 साल आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे. यूपी व केन्द्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुंह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प. बीएसपी बेहतर विकल्प. हमें मौका जरूर दें.

बेबी रानी मौर्य ने डाला वोट, मंदिर पहुंचे मंत्री श्रीकांत शर्मा

आगरा: उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मतदान किया. वे आगरा ग्रामीण से बीजेपी उम्मीदवार हैं. वहीं मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा के गोवर्धन मंदिर में पूजा की. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 58 सीटों पर मतदान चल रहे हैं.

आगरा और शामली में कुछ जगहों पर EVM खराब

आगरा बूथ संख्या 302 में EVM में दिक्कत होने की वजह से आधे घंटे देरी से वोटिंग शुरू हुई. शामली से भी बूथ नंबर 68 में EVM खराब होने की खबर है.

बागपत में फर्स्ट फेज में मतदान शुरू हो गया है. घने कोहरे में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. बडौत के दिगम्बर जैन डिग्री कॉलेज में बने आदर्श बूथ की तस्वीर

बड़ौत बूथ की तस्वीर

उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले फेज का मतदान (First Phase Voting) शुरू हो गया है. पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 156 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. फर्स्ट फेज में कुल 22783739 वोटर हैं, जिनमें 12331251 पुरुष और 10451053 महिला वोटर हैं. 1435 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं. वोटिंग के लिए 10766 पोलिंग सेंटर 25849 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Feb 2022,07:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT