advertisement
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए CVoter, India Today-Axis My India, Republic, Chanakya और NewsX-CNX ने एग्जिट पोल किया है. सभी पांचों का औसत निकालने पर BJP को 257-273 सीट मिलती दिख रही है. वहीं अखिलेश यादव की पार्टी एसपी को 114-130 सीट और मायावती की पार्टी बीएसपी को 8-15 सीट मिल सकती है. सी-वोटर और न्यूज एक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में दोबारा बीजेपी सत्ता में आ सकती है. न्यूज एक्स (NewsX-CNX) के मुताबिक बीजेपी 211-225 सीट जीत रही है. रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल में बीजेपी 262-277 सीट जीतती दिख रही है.
सी वोटर के एग्जिट पोल (CVoter Exit Poll) के मुताबिक, बीजेपी को 228-244, एसपी को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य को 2-6 सीट मिलती दिख रही है.
रिपब्लिक (Republic-Matrize Exit Poll) का एग्जिट पोल आ चुका है. बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. सीटों की बात करें तो एसपी को 119-134, बीजेपी को 262-277 और बीएसपी को 7-15 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 2-6 सीट मिल सकती है.
इंडिया टुडे ( India Today-Axis My India Exit Poll) का एग्जिट पोल आ चुका है. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीट मिलती दिख रही है. सीटों की बात करें तो बीजेपी 288-326, एसपी 71-101, बीएसपी 03-09, कांग्रेस को 1-3, अन्य को 2-3 सीट मिलती दिख रही है.
न्यूज एक्स-सीएनएक्स (NewsX-CNX Exit Poll) का एग्जिट पोल आया है, जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. वह सरकार बनाती दिख रही है. दूसरे नंबर पर एसपी पार्टी है, उसे 146-160 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 04-06 और बीएसपी को 14-24 सीट मिल सकती है.
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल (Chanakya Exit Poll) में बीजेपी 294, एसपी 105, बीएसपी 02, कांग्रेस 01 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.
न्यूज एक्स और रिपब्लिक-जन की बात में एसपी बहुमत से बहुत दूर दिख रही है. न्यूज एक्स में एसपी को 146-160 और रिपब्लिक-जन की बात में 119-134 सीट मिल सकती है. यूपी में सरकार बनाने के लिए 202 सीट चाहिए. ऐसे में अखिलेश सत्ता से बहुत दूर दिख रही हैं.
यूपी चुनाव 2022 के 2 एग्जिट पोल में बीजेपी को जो सीट मिलती दिख रही है, वह बताती है कि पार्टी का प्रदर्शन करीब-करीब वैसा ही है, जैसे 2012 में अखिलेश की पार्टी एसपी ने किया था. 2012 में एसपी को 224 सीट मिली थी. न्यूज एक्स-रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी इन्हीं सीटों के करीब जाती दिख रही है.
यूपी चुनाव 2022 में मायावती ज्यादा एक्टिव नहीं दिखीं. उन्होंने चुनाव की तारीखों के बहुत बाद आगरा में पहली रैली की. उसके बाद कई अन्य रैलियां की, लेकिन मीडिया की सुर्खियों में नहीं रहीं. न्यूज एक्स और रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में उसका असर भी दिखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Mar 2022,08:07 PM IST