उत्तर प्रदेश चुनाव आखिरी चरण (UP Seventh Phase) में पहुंच चुका है. 7 मार्च को वोट डाले जाने हैं. यूपी की सभी 403 सीटों पर कुल 4442 उम्मीदवार हैं, जिसमें से 1209 राष्ट्रीय दलों से, 921 राज्य दलों से और 1010 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा दागी आखिरी के तीन फेज में थे. पांचवें फेज में 185, छठे फेज में 182 और सातवें फेज में 170 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया.
5 साल में दागी उम्मीदवारों की संख्या बढ़ गई
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में कुल 1142 (26%) दागी उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2017 में इनकी संख्या 18% थी. यानी अबकी बार दागी उम्मीदवारों की संख्या बढ़ गई. गंभीर अपराध वालों की संख्या 20% थी. साल 2017 में इनकी संख्या भी कम थी.
अबकी बार हर दूसरी सीट पर 3 से ज्यादा दागी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 403 में से 226 (56%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं. ये ऐसी जगहे हैं जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों के ऊपर कोई न कोई केस दर्ज है. साल 2017 में इनकी संख्या 38% थी, लेकिन अबकी बार ये बढ़ गई.
चुनाव में लगभग हर दूसरा उम्मीदवार करोड़पति
विधानसभा चुनाव में 1733 (39%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 में इनकी संख्या 1457 (30%) थी.
सबसे अमीर कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान
यूपी चुनाव 2022 में सबसे अमीर उम्मीदवार रामपुर सदर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नवाब काजिम अली खान हैं. उनके पास 296 करोड़ रुपए की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर एमआईएम के गुड्डू जमाली हैं, वे आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास 195 करोड़ रुपए का संपत्ति है. तीसरे नंबर पर एसपी की सुप्रिया अरुन हैं. बरेली कैंट से चुनाव लड़ रही हैं और 157 करोड़ की संपत्ति है.
चुनाव में 54 उम्मीदवार ऐसे जो पढ़े-लिखे नहीं
यूपी चुनाव 2022 में 54 ऐसे उम्मीदवार हैं जो पढ़े लिखे नहीं हैं. 35% उम्मीदवार 12वीं तक पढ़े हैं और 56% ग्रेजुएट हैं. 4 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 80 साल से ऊपर है.
यूपी चुनाव में अबकी बार सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 39% महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया. दूसरे नंबर पर अपना दल (एस) ने 18% और बीजेपी-एसपी ने 12%-12% महिलाओं को टिकट दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)