मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखिलेश के RLD-Suheldev दलों का गुच्छा फेल, BJP के दो दलों का स्ट्राइक रेट बेहतर

अखिलेश के RLD-Suheldev दलों का गुच्छा फेल, BJP के दो दलों का स्ट्राइक रेट बेहतर

अखिलेश यादव भले ही चुनाव हार गए, लेकिन जयंत चौधरी फायदे में दिख रहे हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Rashtriya Janata Dal</p></div>
i

Rashtriya Janata Dal

null

advertisement

वीडियो स्क्रिप्ट: विकास कुमार

कैमरा/वीडियो एडिटर: अज़हर अंसार

यूपी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. अखिलेश यादव बहुमत के आंकड़े से दूर रह गए. बंपर वोटों के साथ योगी आदित्यनाथ ने वापसी की. मायावती और कांग्रेस हाशिए पर चली गईं, लेकिन छोटे दलों ने खेल बनाने और बिगाड़ने का काम किया. इसे चुनाव नतीजों के जरिए समझते हैं?

एसपी के साथ 7 छोटे दल-बीजेपी के साथ सिर्फ 2

एसपी के साथ जयंत चौधरी की आरएलडी, ओपी राजभर की सुहेलदेव, अपना दल (कामेरावादी), एनसीपी, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी (समाजवादी) थी. वहीं बीजेपी के साथ निषाद पार्टी और अपना दल (एस). इनके अलावा ओवैसी की एमआईएम, आप और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (ASP) मैदान में थी.

यूपी चुनाव में बीजेपी और एसपी के अलावा बीएसपी को 1 और कांग्रेस को 2 सीट मिली. अपना दल (सोनेलाल) को 12, राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रित (JDL) को 2, निषाद पार्टी को 6 और सुहेलदेव पार्टी को 6 सीट मिली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जयंत चौधरी की पार्टी का वोट शेयर बढ़ा

यूपी चुनाव में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने 33 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से सिर्फ 8 सीट जीत सके. 20 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही. वोट शेयर की बात करें तो आरएलडी को 2.89% वोट मिले. साल 2017 में 1.8%, 2012 में 2.3%, 2007 में 3.7% और 2002 में 2.5% वोट मिले थे.

साल 2017 में आरएलडी के पास 1, 2012 में 9 विधायक थे, ऐसे में अबकी बार जयंत चौधरी फायदे में हैं. 10 साल बाद उनके पास फिर से 8 सीट है.

ओपी राजभर ने सिर्फ बयान दिए, सीट नहीं

ओपी राजभर की सुहेलदेव पार्टी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा. 6 सीटों पर जीत मिली. 2017 में बीजेपी ने ओपी राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और अनुप्रिया पटेल की अपना दल के साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार ओम प्रकाश राजभर चुनाव से काफी पहले ही बीजेपी छोड़ एसपी के साथ हो लिए.

सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने दावा किया था कि उनका पूर्वी यूपी की करीब 100 सीटों पर प्रभाव है. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में करीब 3% राजभर आबादी है, लेकिन लगभग दो दर्जन सीटों पर ये संख्या 15-20% है, जिनमें वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया और मऊ जैसे जिले शामिल हैं. लेकिन चुनाव के नतीजे बताते हैं कि ओपी राजभर अपने समाज के वोटर को पूरी तरह से समझा नहीं पाए.

बीजेपी के सहयोगी कम-लेकिन प्रदर्शन अच्छा

बीजेपी की सहयोगी अपना दल (S) ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें 12 सीटों पर जीत मिली. 2017 में अपना दल (S) को 0.98 प्रतिशत वोट मिले थे. 9 सीटें जीती थी. इस बार बीजेपी के साथ निषाद पार्टी (NISHAD) भी थे, जिसे 2017 में 0.6 प्रतिशत वोट मिले थे और इन्होंने एक सीट जीती थी. अबकी बार 6 सीटों पर जीत मिली.

यूपी चुनाव में अखिलेश ने कई छोटे दलों का साथ लिया तो उनकी तारीफ हुई. लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह ही छोटे दलों का गुलदस्ता बनाया है. लेकिन नतीजे बताते हैं कि ये दलों की भीड़ ज्यादा थी. वहीं बीजेपी ने सिर्फ दो दलों का साथ लिया, लेकिन उनकी जीत का स्ट्राइक रेट ज्यादा बेहतर रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Mar 2022,12:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT