advertisement
यूपी विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election Result) में 36 में से 9 सीटों पर बीजेपी (BJP) ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी. अब बाकी सीटों पर भी नतीजे आ चुके हैं. 36 में से 33 पर बीजेपी, 2 निर्दलीय और एक पर जनसत्ता दल के उम्मीदवार को जीत मिली है. एसपी खाता भी नहीं खोल पाई. बीएसपी और कांग्रेस ने प्रत्याशी ही नहीं उतारे थे.
9 अप्रैल को विधान परिषद की 27 सीटों पर वोट पड़े, लेकिन उससे पहले बीजेपी 9 सीटों पर निर्विरोध जीत चुकी थी. लखीमपुर खीरी से बीजेपी ने अनूप गुप्ता को उतारा था. एसपी की तरफ से अनुराग पटेल थे, लेकिन उनका नामांकन ही खारिज हो गया. बुलंदशहर-गौतमबुद्ध नगर सीट पर बड़ा खेल हुआ. चुनाव से ठीक पहले एसपी नेता नरेंद्र भाटी बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद वो निर्विरोध चुन लिए गए.
हरदोई से एसपी उम्मीदवार रेजिउद्दीन ने भी नाम वापस ले लिया, जिससे बीजेपी के अशोक अग्रवाल जीत गए. अलीगढ़ हाथरस से एसपी के जसवंत सिंह उम्मीदवार थे, लेकिन बाद में उनका नामांकन रद्द हो गया. बीजेपी के चौधरी शिवपाल सिंह जीत गए. मिर्जापुर-सोनभद्र सीट पर तीन प्रत्याशी थे, जिसमें से एसपी के रमेश सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया. बीजेपी के श्याम नारायण सिंह निर्विरोध जीत गए.
विधान परिषद की 36 सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा वाराणसी सीट की रही. यहां से बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा देवी ने बीजेपी के सुदामा पटेल को हरा दिया. बृजेश सिंह इस समय जेल में हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से बीजेपी तीसरे नंबर पर कैसे आ गई? इसके पीछे एक कारण बताया जा रहा है कि बीजेपी ने बृजेश सिंह को वॉकओवर दे दिया.
वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल की जमानत जब्त हो गई. उन्होंने बीजेपी के ऊपर भीतरघात करने का आरोप लगाया. सुदामा पटेल ने कहा, हमारी पार्टी के कितने कार्यकर्ता लोगो लगाकर ब्लॉक प्रमुख और सभासद अन्नपूर्णा सिंह के जुलूस में शामिल हुए. 10 कार्यकर्ता गिनती कराने के लिए चाहिए. उसमें 5 कार्यकर्ता हमारे हैं जो अन्नपूर्णा सिंह के लिए गिनती कर रहे हैं.
विधान परिषद की 36 में से 2 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. एक पर राजा भैया के करीबी ने जीत हासिल की. ये तीनों ठाकुर बिरादरी से हैं. पहला नाम अक्षय प्रताप सिंह का है. इन्होंने जनसत्ता पार्टी से चुनाव लड़ा था. दूसरा नाम विक्रांत सिंह रिशु का है, जिन्होंने एसपी के गढ़ आजमगढ़ से जीत हासिल की. यहां से एसपी विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कांत बीजेपी के टिकट से मैदान में थे, लेकिन उनकी हार हुई. विक्रांत सिंह रिशु को 4075 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अरुण कांत यादव को 1262 और एसपी के राकेश यादव को 356 वोट मिले.
विधान परिषद चुनाव में 33 सीटों पर जीत के साथ ही बीजेपी ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 1982 में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था. उसके बाद अब साल 2022 में विधान परिषद की 100 सीटों में से बीजेपी के पास 67, एसपी के 17, बीएसपी के 4, कांग्रेस के 1, अपना दल (सोनेलाल) के 1 सदस्य हैं. इनके अलावा दो शिक्षक (गैर राजनीतिक) एमएलसी, 5 निर्दलीय और एक निषाद पार्टी के हैं. दो सीटें खाली हैं.
विधानसभा चुनाव में एसपी का प्रदर्शन कुछ बेहतर होता दिखा, लेकिन विधान परिषद चुनाव में 36 में से एक भी सीट न जीतने से पार्टी पर बड़े सवाल खड़े होते हैं. अबकी बार तो बीएसपी और कांग्रेस के उम्मीदवार भी नहीं थे. सीधा मुकाबला बीजेपी से था. इसके बाद भी बीजेपी के विजयरथ को रोकने में एसपी पूरी तरह फेल साबित हुई. ऐसे में एसपी के बड़े नेताओं को मंथन करने की जरूरत है कि आखिर इस प्रदर्शन के बल पर 2024 के चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कैसे करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Apr 2022,03:42 PM IST