मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिला पंचायत चुनाव: पश्चिमी यूपी में BJP का परचम, 14 सीटों पर कब्जा

जिला पंचायत चुनाव: पश्चिमी यूपी में BJP का परचम, 14 सीटों पर कब्जा

UP Zila Panchayat अध्यक्ष के चुनाव में प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी बागपत सीट पर बीजेपी की हार

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP Zila Panchayat election|बीजेपी का शानदार प्रदर्शन</p></div>
i

UP Zila Panchayat election|बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

(Photo: क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश में चुनावों से कुछ ही महीने पहले हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. यूपी के 75 में से 67 जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी के चुने गए हैं. वहीं अगर वेस्टर्न यूपी की बात करें तो यहां भी बीजेपी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. जो कि चुनाव से पहले पार्टी के लिए राहत की खबर है. क्योंकि पश्चिमी यूपी के कई किसान संगठन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं.

बागपत सीट पर मिली हार

बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की 14 सीटों पर कब्जा कर लिया है. जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के खाते में गई है. आरएलडी ने बागपत सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता है. इस सीट की कहानी भी काफी दिलचस्प रही. यहां से आरएलडी उम्मीदवार ममता किशोर ने नामांकन से ठीक पहले बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया. लेकिन बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद वापस आरएलडी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर लिया. जिसके बाद ममता किशोर बागपत से जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं. ये सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी थी.

पश्चिमी यूपी के कई पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में पुलिबल तैनात किया गया था. खासतौर पर बागपत पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, क्योंकि यहां पर बीजेपी और आरएलडी के समर्थक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे. बाहर खड़े समर्थकों के बीच किसी तरह की कोई झड़प ना हो, इसके लिए भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेस्टर्न यूपी की इन सीटों पर बीजेपी का परचम

लेकिन कुल मिलाकर पश्चिमी यूपी के नतीजे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए काफी बेहतर और राहत भरे हैं. क्योंकि यहां उनके ज्यादातर उम्मीदवार तो निर्विरोध ही जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, सहारनपुर, आगरा, अमरोहा, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत में बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.

इसके अलावा बाकी की हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली और बिजनौर सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों ने विपक्षी उम्मीदवारों को हराकर जीत दर्ज की.

विपक्ष के गंभीर आरोप

पश्चिमी यूपी की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के सामने कोई विपक्षी उम्मीदवार नहीं था, यानी वो आसानी से निर्विरोध चुन लिए गए. लेकिन इसे लेकर विपक्षी दलों का बीजेपी पर आरोप है कि उनके उम्मीदवारों को डरा धमकाकर नाम वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर इन चुनावों में अपने उम्मीदवारों को जिताने का काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Jul 2021,08:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT