ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP जिला पंचायत चुनाव: BJP ने 75 में से 67 सीटें जीतीं, PM ने दी बधाई

UP Zila Panchayat Adhyaksh Polls: आज 53 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए चुनाव हुए.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के सत्तारूढ़ दल बीजेपी (BJP) की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (UP Zila Panchayat Chunav) में भारी जीत हुई है. बीजेपी ने 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की है. 2015 में यूपी की आधी से ज्यादा सीटों पर राज करने वाली एसपी को करारा झटका लगा है. बीजेपी ने कांग्रेस और एसपी की गढ़ कहे जाने वाले जिलों भी सेंधमारी की है.

राज्य के 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव में 29 जून को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. उस दिन 22 जिलों में बीजेपी और इटावा जिले में एसपी के उम्मीदवार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिए गए. आज 53 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए चुनाव हुए.

जिला पंचायत चुनाव परिणाम को 2022 के विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वेस्ट यूपी में भी एक सीट को छोड़कर 13 जिलों में विपक्ष पूरी तरफ से साफ हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • उन्नाव और लखनऊ में बीजेपी के प्रत्याशियों की हुई जीत.

  • जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी, श्रीकला रेड्डी जीतीं.

  • सीतापुर में भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत.

  • मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी अर्चना भदौरिया बनी जिला पंचायत अध्यक्ष.

  • रायबरेली सीट भी बीजेपी ने अपने कब्जे में की.

  • हाथरस में बीजेपी की सीमा उपाध्याय अध्यक्ष बनीं.

  • कानपुर में बीजेपी की स्वप्निल वरूण बनी जिला पंचायत अध्यक्ष.

  • सुल्तानपुर में दोबारा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई बीजेपी की ऊषा सिंह.

  • मिर्जापुर में अध्यक्ष पद पर बीजेपी काबिज, बीजेपी के राजू कनौजिया ने जीत दर्ज की.

  • चंदौली में बीजेरी प्रत्याशी दीना नाथ शर्मा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता.

  • रामपुर में भी बीजेपी प्रत्याशी ख्यालीराम लोधी जीते जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव.

  • प्रयागराज में बीजेपी प्रत्याशी डाक्टर वी.के. सिंह ने एसपी की मालती यादव को हराया.

  • गाजीपुर में भी बीजेपी ने मारी बाजी, सपना सिंह विजयी घोषित.

  • आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के विजय यादव 79 मतों से जीते.

  • बलिया में अंबिका चौधरी के बेटे, एसपी प्रत्याशी आनंद चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष बने.

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्याशियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "यूपी जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई."

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ने भी दी बधाई

बंपर जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है. यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है."

डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए अपने गुंडे और माफिया भेजे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मैं जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद देता हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×