मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP चुनाव दूसरा फेज: 9 जिले,55 सीट,586 उम्मीदवार- हर चौथा दागी,हर दूसरा करोड़पति

UP चुनाव दूसरा फेज: 9 जिले,55 सीट,586 उम्मीदवार- हर चौथा दागी,हर दूसरा करोड़पति

यूपी सेकंड फेज में 9 में से 4 जिले ऐसे जहां यूपी का सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर

विकास कुमार
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश चुनाव</p></div>
i

उत्तर प्रदेश चुनाव

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव में 14 फरवरी को सेकंड फेज का मतदान (Second Phase Voting) है. 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. हर चौथा उम्मीदवार दागी है. जिन 9 जिलों में मतदान है उनमें से अधिकतर जगहों पर मुस्लिम वोटर (Muslim Voter) की संख्या ज्यादा है. रामपुर (Rampur) भी उनमें से एक है, जहां यूपी में सबसे ज्यादा 50% मुस्लिम आबादी है. ऐसे में समझते हैं कि 55 सीटों पर पिछली बार के दो चुनावों के नतीजे क्या रहे और मुस्लिम वोटर कितनी निर्णायक भूमिका में है?

यूपी सेकंड फेज: 9 जिलों की 55 सीट पर मतदान

सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में 14 फरवरी को मतदान है. 55 सीट बेहट, नकुल, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारानी, गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी, चंदौसी, अस्मोली, संभल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नौगवां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौरी, बिसौली, सहस्वान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेरिया, मीरगंज, भोजीपुर, नवाबगंज,फरीदपुर, बिठारी चैनपुर,बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पोवायन, शाहजहांपुर और दादरौली हैं.

यूपी के सेकंड फेज में कुल 20142441 वोटर हैं, जिनमें से 10761476 पुरुष और 9379704 महिला हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 1261 है. मतदान के लिए 12538 पोलिंग सेंटर और 23352 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

साल 2012 में SP-BSP ने जीत ली थी 76% सीट

यूपी के जिन 55 सीटों पर मतदान होने वाला है, साल 2012 में उनमें से सबसे ज्यादा 27 (49%) सीटों पर SP का कब्जा था. मुरादाबाद से 7 सीट, बदायूं से 5 और बरेली से 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दूसरी नंबर पर 15 सीटों के साथ BSP थी. मायावती की पार्टी सहारनपुर से 4, बिजनौर से 4, शाहजहांपुर से 2 और बरेली से 2 सीट जीत सकी थी. 8 सीटों के साथ BJP तीसरे नंबर पर थी, जिसमें बरेली से 3 और बिजनौर से 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसमें रामपुर से 2 और सहारनपुर से 1 सीट शामिल है. पीस पार्टी ने मुरादाबाद की कांठ सीट जीत ली थी.

यूपी दूसरा चरण: साल 2012 में 55 सीटों के नतीजे

ग्राफिक्स- मोहम्मद शाकिब

5 साल बाद SP को 22% सीटों का घाटा, BSP गायब

2017 के चुनाव में 55 सीटों में से 38 पर बीजेपी का कब्जा हो गया. पार्टी ने बरेली की 9, बदायूं की 6, बिजनौर की 6 और शाहजहांपुर-सहारनपुर से 5-5 सीटों पर जीत दर्ज की. एसपी 15 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर थी. अखिलेश की पार्टी ने मुरादाबाद की 6 सीट, रामपुर की 3, बिजनौर की 2 सीट जीती थी. इन 55 सीटों पर 5 साल में एसपी को 22% सीटों का घाटा हुआ. वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली बीएसपी गायब हो गई. कांग्रेस 3 से 2 सीट पर आ गई. सहारनपुर की दो सीट बेहट और सहारनपुर में जीत दर्ज की थी.

यूपी दूसरा चरण मतदान:साल 2017 में 55 सीटों पर नतीजे

ग्राफिक्स- मोहम्मद शाकिब

अबकी बार सेकंड फेज का चुनाव, हर चौथा उम्मीदवार दागी

साल 2022 के यूपी में सेकंड फेज के चुनाव की बात करें तो 147(25%) उम्मीदवार दागी हैं. करीब 19% पर तो गंभीर केस दर्ज हैं. पार्टियों की बात करें तो सेकंड फेज में सबसे ज्यादा एसपी ने दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

यूपी दूसरा चरण: दागी उम्मीदवार

ग्राफिक्स- मोहम्मद शाकिब

सेंकड फेज में हर दूसरी सीट पर 3 उम्मीदवार दागी हैं. 55 में से 29(53%) निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील है. यानी वह क्षेत्र जहां पर 3 या उससे अधिक उम्मीदवार दागी हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेकंड फेज में हर दूसरा उम्मीदवार करोड़पति

यूपी में सेकंड फेज के अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो हर दूसरा उम्मीदवार (45%) करोड़पति हैं. 14 फरवरी को होने वाले मतदान में सबसे अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो पहले नंबर पर कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान हैं. रामपुर से लड़ रहे हैं. 296 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. दूसरे नंबर पर एसपी के सुप्रिया अरुन हैं. बरेली कैंट से मैदान में हैं. 157 करोड़ रुपए के मालिक हैं. तीसरे नंबर पर बीजेपी के देवेंद्र नागपाल हैं. नौगांव सदत से मैदान में हैं. 140 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार

ग्राफिक्स- मोहम्मद शाकिब

सेकंड फेज में 12 उम्मीदवार पढ़े-लिखे नहीं हैं

यूपी के सेकंड फेज में 193(33%) उम्मीदवार 5 से 12वीं के बीच पढ़े हैं. 305(52%) ग्रेजुएट हैं. 12 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद को असाक्षर घोषित किया.

यूपी: सेकंड फेज में महिला उम्मीदवार

ग्राफिक्स- मोहम्मद शाकिब

यूपी के सेकंड फेज में 206 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है. 309 उम्मीदवार 41 से 60 साल के बीच हैं. 68 उम्मीदवार हैं, जो 61 से 80 साल के बीच हैं. 1 उम्मीदवार की उम्र 83 साल है.

जहां 4 जिलों में मतदान, वहां यूपी के सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर

यूपी में सेकंड फेज का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि जिन 9 जिलों में मतदान है. उसमें से 4 जिले ऐसे हैं, जहां यूपी में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है. ये रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर जिले हैं. संभल को छोड़ दे तों 9 में से 8 जिलों में कुल आबादी 27233934 है, जिसमें से मुस्लिम आबादी 6644260 है. यानी 24% मुस्लिम हैं. साल 2011 में संभल नहीं बना था. इसलिए उसका आंकड़ा नहीं दिया गया है.

यूपी: दूसरे चरण में मुस्लिम आबादी वाली सीटें

ग्राफिक्स- मोहम्मद शाकिब

यूपी के सेकंड फेज में योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख मैदान में हैं. दूसरी तरफ एसपी नेता आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी, कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. 9 में से 4 जिले ऐसे हैं, जहां पर मुस्लिम आबादी 40% से ज्यााद है. ऐसे में 14 फरवरी के मतदान प्रतिशत से अंदाजा लगाया जा सकेगा कि आगे के 5 फेज में चुनाव किस तरफ जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Feb 2022,04:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT