advertisement
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 4-1 से बाजी मार गई है. उत्तर प्रदेश में 274 का बहुमत पाकर बीजेपी फिर सत्ता में लौट रही है. वहीं. उत्तराखंड में 47 सीटें, गोवा में 20 सीटें, मणिपुर में 32 सीटें मिली हैं. वहीं, दूसरी ओर, पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमाल कर दिया है. 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में AAP ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है.
चुनाव नतीजों पर देश के प्रमुख अखबारों ने क्या हेडलाइन दी?
इंडियन एक्सप्रेस ने अपने फ्रंट पेज पर उत्तर प्रदेश और पंजाब में बीजेपी और AAP की प्रचंड जीत को दिखाते हुए लिखा- 'BJP, AAP, BJP, BJP, BJP.'
केसरिया गुलाल में रंगे योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को छापते हुए बिजनेस स्टैंडर्ड इंग्लिश ने हेडलाइन दी- "बीजेपी ने विपक्ष को 4-1 से हराया."
वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि बीजेपी की ये जीत उसके नागरिकता संशोधन कानून जैसे विवादित कानूनों को लागू करने के एजेंडे में मदद करेगी.
गुलाल में रंगे योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तस्वीर को प्रमुखता से छापते हुए अमर उजाला ने लिखा- 'केसरिया होली.'
अमर उजाला ने लिखा, "भाजपा की प्रचंड जीत... यूपी समेत चारों राज्यों में डबल इंजन सरकार बरकरार."
चुनाव नतीजे आते ही जहां बीजेपी की होली मन गई, वहीं ये रंग दैनिक जागरण के फ्रंट पेज पर भी दिखा. 'योगीरा सा रा रा रा...' की हेडलाइन के साथ अखबार ने चार राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत को कवर किया. वहीं, पंजाब विधानसभा चुनावों में AAP की जीत पर लिखा- "मान गए मान."
उत्तर प्रदेश चुनावों में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले योगी का दैनिक भास्कर ने 'महा-राजयोग' बताया.
नवभारत टाइम्स ने 'बुलडोजर' पर योगी की सवारी को दिखाते हुए लिखा, "योगी उपयोगी, आप का मान."
बिजनेस स्टैंडर्ड के अपने हिंदी एडिशन में लिखा- 'भाजपा का चौका, आप को पंजाब में मौका.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Mar 2022,11:16 AM IST