मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड में क्यों हारी BJP, पार्टी सांसद ने गिनाए चौंकाने वाले कारण

झारखंड में क्यों हारी BJP, पार्टी सांसद ने गिनाए चौंकाने वाले कारण

झारखंड में बीजेपी की हार को लेकर उनके ही सांसद ने किए खुलासे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
झारखंड में बीजेपी की हार को लेकर उनके ही सांसद ने किए खुलासे
i
झारखंड में बीजेपी की हार को लेकर उनके ही सांसद ने किए खुलासे
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी के कई नेता निराश हैं. वो पार्टी को अभी से 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटने की भी नसीहत दे रहे हैं. राज्य की गोड्डा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चौंकाने वाला बयान दिया है. निशिकांत दुबे ने साफ शब्दों में कहा है कि अपनों से ज्यादा बाहरियों पर भरोसा करने से पार्टी चुनाव हारी है. उन्होंने पार्टी हाईकमान को ईमानदार बताते हुए उम्मीद जाहिर की है कि आगे सब अच्छा होगा.

'अपनों से ज्यादा दूसरों पर किया भरोसा'

पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब रघुवर दास के रवैये, टिकट वितरण में खेल और संगठनात्मक चूकों को लेकर पार्टी के कई नेता शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट भेज रहे हैं. निशिकांत दुबे ने भी अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को भेजी है. उन्होंने रिपोर्ट में क्या लिखा है, वह सामने नहीं आया है. लेकिन फेसबुक पोस्ट में उन्होंने जो कुछ लिखा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है. दुबे ने सोशल मीडिया पर उन छह खास सीटों का हवाला दिया है, जहां बीजेपी को किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही बागियों से हार का सामना करना पड़ा है. फेसबुक पोस्ट में दुबे ने लिखा है,

“जो झारखंड का चुनाव विश्लेषण कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे सभी जल्दबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के बागियों के कारण या कार्यकर्ताओं के आकलन के कारण हम हारे हैं. दूसरी पार्टी से आए लोगों पर हमने ज्यादा भरोसा किया. चतरा से सत्यानन्द भोक्ता, लातेहार से बैद्यनाथ राम, बहरागोडा से समीर मोंहती, बरही से उमाशंकर अकेला, बरकट्टा से अमित यादव व जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय आदि की जीत इसका उदाहरण है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

13 विधायकों का काटा था टिकट

गौरतलब है कि बरकट्ठा सीट पर बीजेपी के बागी अमित यादव ने 24 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी जानकी यादव को हराया. जानकी यादव जेवीएम से बीजेपी में आए थे. इस सीट से जब अमित यादव को टिकट नहीं मिला तो वह निर्दल मैदान में उतर गए. इसी तरह बहरागोड़ा सीट पर बीजेपी के बागी समीर मोहंती ने 60,565 वोटों से जीतकर टिकट न देने के फैसले को गलत साबित कर दिखाया. बीजेपी ने समीर मोहंती को नजरअंदाज कर दूसरे दल से आए कुनाल सदांगी पर भरोसा जताया था. पार्टी ने मौजूदा 13 विधायकों का टिकट काटकर दूसरे दलों से आए दो दर्जन से अधिक लोगों पर इस बार भरोसा जताया था, मगर इसमें अधिकांश उम्मीदवार हार गए.

दुबे ने चुनाव से पहले एजेएसयू से गठबंधन टूट जाने पर भी हैरानी जाहिर की है. उन्होंने हार से जुड़ी अपनी रिपोर्ट में कहा है,

“एजेएसयू किन कारणों से बाहर हुआ यह एक पहेली है. सुदेश महतो जी मेरे अच्छे मित्र हैं और सुलझे इंसान हैं. लड़ाई के कारण उन्होंने अपनी सबसे मजबूत सीट रामगढ़ तक गंवा दी. कुछ इंतजार करिए. पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व हमारा सबसे मजबूत व ईमानदार है. हमारा वोट सुरक्षित है. नई सरकार को शुभकामनाएं. 2024 की लड़ाई के लिए आज से तैयारी शुरू.”

विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से टिकट न मिलने पर पीपुल्स पार्टी का दामन थाम लेने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे प्रवीण प्रभाकर ने कहा, "कई गलत छवि के और अयोग्य लोगों को टिकट मिलने से ही बीजेपी की हार हुई. संगठन की हालत मुझसे देखी नहीं गई, जिसके कारण मैंने शीर्ष नेतृत्व को चुनाव के दौरान ही आगाह कर दिया था. लेकिन कुछ सुधारात्मक पहल न होने पर मैंने पार्टी छोड़ दी. चुनाव के दौरान सर्वे के लिए लगाई गए एजेंसियों की रिपोर्ट को भी टिकट बंटवारे में नजरअंदाज कर दिया गया था."

(इनपुट- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT