मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चंद्रबाबू नायडू की राहुल और शरद पवार से मुलाकात बहुत कुछ कहती है

चंद्रबाबू नायडू की राहुल और शरद पवार से मुलाकात बहुत कुछ कहती है

कांग्रेस और टीडीपी दोनों एक दूसरे के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं

दीपक के मंडल
पॉलिटिक्स
Updated:
चंद्रबाबू नायडू बीजेपी के खिलाफ अपनी लड़ाई राजधानी दिल्ली तक ले आए हैं
i
चंद्रबाबू नायडू बीजेपी के खिलाफ अपनी लड़ाई राजधानी दिल्ली तक ले आए हैं
(फोटो: PTI)

advertisement

नारा चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को वो काम करने का ऐलान कर दिया जो 2019 के चुनाव में पीएम मोदी की वापसी को पटरी से उतार सकता है.

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की दिल्ली में मुलाकातों की टाइमिंग बड़ी रोचक है. वो पहले शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला से मिले. फिर अकेले राहुल गांधी से मिले. लेकिन इन मुलाकातों में चारों ने विपक्ष को एकजुट करने के अभियान का ऐलान कर दिया.

नायडू ने कहा कि वो शरद पवार और फारूक सभी विपक्ष पार्टियों एकजुट करेंगे. राहुल ने कहा, देश को बीजेपी से मुकाबला करने के लिए हम सब साथ हैं.

तो क्या ये माना जाए कि राहुल गांधी, शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला से टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू मुलाकात नए यूपीए की शुरुआत है?

आंध्र के वरिष्ठ पत्रकार टी एस सुधीर द क्विंट के लिए लिखे एक लेख में कहते हैं '' आंध्र में नायडू ने कांग्रेस का अस्तित्व लगभग खत्म कर दिया है. यहां से उसका एक भी एमपी नहीं है. निकट भविष्य में भी उसे यहां पैर जमाने की उम्मीद नहीं दिखती. फिर कांग्रेस क्यों देश भर में मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने में चंद्रबाबू की मदद लेना चाहती है. दरअसल, कांग्रेस चंद्रबाबू के राजनीतिक कौशल का इस्तेमाल राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहती है.''

कांग्रेस जानती है कि नायडू बेहद चतुर राजनीतिज्ञ हैं और उन्हें राजनैतिक सौदेबाजी में महारत हासिल है. आंध्र में लोकसभा की 25 सीटें हैं. कांग्रेस के लिए इन 25 सीटों के मोह से ज्यादा बड़ा है राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन बनाने में नायडू की भूमिका का इस्तेमाल. वैसे भी कांग्रेस वहां इक्का-दुक्का सीटें ही जीत सकती है. नायडू को साथ लेने से बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन राजनीतिक तौर पर ज्यादा मजबूत होगा. 

नायडू की क्षेत्रीय दलों की नब्ज पर पकड़

नायडू को 1996-98 में संयुक्त मोर्चे के संयोजक के तौर पर क्षेत्रीय राजनैतिक दलों से मिल कर काम करने का अच्छा अनुभव रहा है. कांग्रेस एक बार फिर नायडू को यह काम आउटसोर्स कर सकती है. टीडीपी चीफ ने अब अपना ज्यादा वक्त राष्ट्रीय राजनीति को देने का ऐलान किया है. गुरुवार को शरद पवार, राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात कर उन्होंने इसका सबूत दे दे दिया है. बीजेपी से दोस्ती तोड़ने के बाद नायडू अब पूरी तरह मोदी एंड पार्टी पर हमले की तैयारी में हैं.

ममता बनर्जी, पी. विजयन, और कुमारस्वामी के साथ केजरीवाल के घर में उनकी पत्नी से मिलते चंद्रबाबू नायडू (फोटोः Twitter)

लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस को ही नायडू की जरूरत है. नायडू को भी कांग्रेस की जरूरत है. हाल में टीडीपी से राज्य सभा सांसद सीएम रमेश समेत पार्टी के कुछ अन्य नेताओं पर इनकम टैक्स छापे के बाद नायडू ने महसूस किया कि उनके नजदीकी और भी सांसदों को निशाना बनाया जा सकता है. ऐसे में इसे दिल्ली में मुद्दा बनाने के लिए नायडू को कांग्रेस की जरूरत पड़ेगी.

नायडू के सामने फिर आ सकता है पीएम बनने का मौका

राहुल से मुलाकात के बाद नायडू ने मिल कर विपक्षी एकता को मजबूत करने का जो ऐलान किया है, उससे उनकी केंद्रीय भूमिका बढ़ जाएगी और राष्ट्रीय राजनीति में उनकी दावेदारी भी और मजबूत होगी. नायडू कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि किस तरह उन्होंने 1996-98 में पीएम बनने का ऑफर ठुकरा दिया है. दो दशक बाद नायडू के पास खुद को पीएम के दावेदार के तौर पर पेश करना का मौका फिर आ सकता है.

नायडू का इसमें अपना निजी स्वार्थ भी है. अगर वह केंद्र में एनडीए सरकार को हटाने में कामयाब रहते हैं तो राष्ट्रीय राजनीति में उनकी भूमिका काफी अहम हो जाएगी और राज्य की कुर्सी वह अपने बेटे नर लोकेश को सौंप सकते हैं.
चंद्रबाबू नायडू का दावा है कि उनके पास 1996-98 में पीएम बनने का मौका था फोटो: The Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नायडू पार्टी समर्थकों को कांग्रेस से गठबंधन के बारे में यह कह कर आश्वस्त कर सकते हैं कि कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य को स्पेशल दर्जा मिल सकता है. क्योंकि राहुल ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया है. 2014 में भी नायडू ने अपने समर्थकों को यह कह आश्वस्त किया था कि बीजेपी ने राज्य को पांच साल के लिए नहीं बल्कि दस साल तक विशेष दर्जा देने का ऐलान किया है.

साफ है कि कांग्रेस और नायडू साथ मिल कर विपक्ष की किलेबंदी और मजबूत करना चाहते हैं. दोनों को एक दूसरे की ताकत का अंदाजा है और दोनों जमीनी हकीकत की बुनियाद पर अपनी स्ट्रेटजी तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : शरद पवार के पैंतरों से BJP में खलबली,तेज हुई विपक्षी एकता की कोशिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Nov 2018,06:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT