ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज: ब्लड गिरोह का खुलासा, कार में निकालते थे ब्लड,फ्रिज में करते थे स्टोर

Prayagraj Blood Racket: गरीब युवकों से 1000-1500 में लेते थे ब्लड और उसे 7-10 हजार में बेचते थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में पुलिस ने अवैध तरीके से ब्लड की तस्करी (Prayagraj Blood Racket) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. प्रयागराज की जार्जटाउन थाना क्षेत्र पुलिस ने इस गिरोह के कथित सरगना सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध ब्लड यूनिट की खेप, विभिन्न ब्लड बैंकों की नकली स्लिप / रसीद तथा अन्य उपकरण बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस का कहना है कि कुछ समय से प्रयागराज जनपद में अवैध रूप से ब्लड की तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को ब्लड तस्करी में शामिल गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.

पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना ने बताया है कि वे अलग-अलग इलाकों से गरीब, नशेड़ी और जरूरतमंद लोगों को 1000-1500 रुपए का लालच देकर कार में ब्लड निकालते थे. फिर इसी को वे नकली स्लिप बनाकर 7 हजार से 10 हजार में बेचते थे.

प्रेमिका से बेवफाई ब्लड गिरोह के सरगना को भारी पड़ी 

एसपी सिटी के मुताबिक इस ब्लड तस्करी गिरोह के कथित सरगना को अपनी प्रेमिका से बेवफाई करना भारी पड़ा है. कथित तौर पर गिरोह के सरगना ने अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा देने के बाद इनकार कर दिया की. इससे नाराज प्रेमिका ने खुद पुलिस के पास जाकर गिरोह के बारे में सारी जानकारी दे दी. इसके बाद पूरा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

(इनपुट- सुधीर शुक्ला)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×