Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rahul Gandhi के समर्थन में लोग लगा रहे पोस्टर- 'मेरा घर राहुल का घर'

Rahul Gandhi के समर्थन में लोग लगा रहे पोस्टर- 'मेरा घर राहुल का घर'

Rahul Gandhi: ट्विटर पर मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से ट्रेंड हो रहा है. आम लोगों ने भी अपने घरों पर पोस्टर लगाए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rahul Gandhi के समर्थन में आम जनता,मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से चलाया कैंपेन</p></div>
i

Rahul Gandhi के समर्थन में आम जनता,मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से चलाया कैंपेन

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस नेता (Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता छीन जाने के बाद उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करने का नोटिस आ गया है. अब देश के कई हिस्सों में राहुल गांधी के समर्थन में लोग पोस्टर लगा रहे हैं, उन्होंने पोस्टर्स पर लिखा है...मेरा घर राहुल गांधी का घर (Mera Ghar Rahul Gandhi ka Ghar). इस नाम से कई नेता और आम लोग अपने घरों पर पोस्टर लगा कर राहुल को समर्थन दे रहे हैं.

राहुल गांधी के समर्थन में मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से आम जनता चला रही कैंपेन 

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ट्विटर पर भी मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से ट्रेंड हो रहा है. कई लोगों ने अपने घरों पर मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से पोस्टर लगाए हैं.

एक महिला ने मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से पोस्टर थामा है 

(फोटो- क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी ने एक पत्र में कहा है कि वह खुद ही नियम अनुसार घर खाली कर देंगे. लोगों का इन पोस्टरों के माध्यम से कहना है कि राहुल गांधी ने उनकी आवाज उठाई इसलिए उनकी सदस्यता छीनी गई है. उनका कहना है कि राहुल गांधी लोगों के दिलों में रहते हैं. मोदी जी बदले की भावना से काम कर रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी ने उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया.

लोगों ने अपने घरों पर ये घर राहुल गांधी का है नाम से भी पोस्टर लगाए 

(फोटो- क्विंट हिंदी)

मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से पोस्टर लगा कर चलाया कैंपेन

(फोटो- क्विंट हिंदी)

बनारस में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक अजय राय ने भी अपने घर पर पोस्टर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, पहले राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई. उसके बाद उनके सरकारी आवास को खाली कराया गया. गांधी परिवार ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. प्रयागराज में आनंद भवन को सरकार को दान में दे दिया और आज वैसे परिवार से आने वाले राहुल गांधी का सरकारी घर खाली कराया जा रहा है.

मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से पोस्टर लगा कर चलाया कैंपेन

(फोटो- क्विंट हिंदी)

मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से पोस्टर लगा कर चलाया कैंपेन

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT