ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने नहीं फाड़ा था सांसदों की सदस्यता बचाने वाला UPA सरकार का अध्यादेश

दावा है कि राहुल फोटो में वही अध्यादेश फाड़ रहे हैं, जो दोषी ठहराए गए सांसदों की सदस्यता बचाने के लिए लाया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंच पर कागज फाड़ते दिख रहे हैं.

दावा : वीडियो को सोशल मीडिया पर हाल में राहुल गांधी को गुजरात कोर्ट द्वारा सुनाई गई 2 साल की सजा के मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इस फैसले के बाद 24 मार्च को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के साथ शेयर हो रहे मैसेज में लिखा है कि UPA सरकार ऐसा अध्यादेश लेकर आई थी, जो सुप्रीम कोर्ट के 2013 के उस फैसले को पलटता था जिसके तहत सांसद को 2 साल की सजा सुनाए जाने पर उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने वही अध्यादेश फाड़ा, जिसके पास न होने के चलते उनकी सांसदी रद्द हुई है.

(स्क्रीनशॉ़ट देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)

  • पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

दावा ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी किया जा रहा है अर्काइव यहां देख सकते हैं.

क्या ये सच है ? : नहीं, ये सच है कि राहुल गांधी ने 2013 में UPA सरकार के लाए गए उस अध्यादेश का विरोध किया था जो दोषी करार दिए गए सांसदों की तत्काल सदस्यता रद्द होने से बचाने के लिए लाया गया था. लेकिन, राहुल ने इस दौरान अध्यादेश फाड़ा नहीं था. वायरल फोटो 2012 की है जब राहुल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए चुनावी भाषण के दौरान कथित तौर पर अखिलेश और मायावती के वादों की लिस्ट फाड़ी थी.

हमने ये सच कैसे पता लगाया? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें NDTV पर 16 फरवरी 2012 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें राहुल कागज फाड़ते देखे जा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट के टाइटल और डिस्क्रिप्शन से पता चला कि इसमें राहुल गांधी एक चुनावी भाषण के दौरान अखिलेश यादव और मायावती पर वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हैं. इसके बाद वो एक लिस्ट मंच से पढ़कर सुनाते हैं जो राहुल के मुताबिक अखिलेश यादव और मायावती के जनता से किए गए वादे थे. इसके बाद राहुल उस लिस्ट को मंच पर फाड़ देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2012 के वीडियो को राहुल गांधी की वायरल हो रही फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि ये उसी वक्त ली गई है. 2012 के वीडियो में राहुल गांधी के पीछे उनकी सुरक्षा में वही अफसर खड़ा दिख रहा है, जो वायरल फोटो में है.

दावा है कि राहुल फोटो में वही अध्यादेश फाड़ रहे हैं, जो दोषी ठहराए गए सांसदों की सदस्यता बचाने के लिए लाया गया था

2012 की है वायरल फोटो

फोटो : Altered by Quint Hindi

मतलब साफ है, फोटो में राहुल गांधी जो कागज फाड़ते दिख रहे हैं, वो UPA सरकार का अध्यादेश नहीं था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है UPA सरकार के अध्यादेश का मामला : साल 2013 में केंद्र की तत्कालीन UPA सरकार एक अध्यादेश लेकर आई थी, जिसकी राहुल ने सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी. अब क्या था ये अध्यादेश?

  • 2013 तक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8(4) के तहत अगर किसी सांसद को निचली अदालत में दोषी करार दिया जाता है, तो वह फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जा सकता है और जब तक अदालत का फैसला ना आ जाए सांसद की सदस्यता रद्द नहीं हो सकती. सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इस कानून को रद्द कर दिया. *

  • सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलटने के लिए UPA सरकार एक अध्यादेश लेकर आई. इस अध्यादेश में व्यवस्था की गई थी कि सजा सुनाए जाने के 3 महीने बाद तक सांसद को अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता. और 3 महीने के भीतर अगर सांसद ऊपरी अदालत में जाता है, तो तब तक अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता जब तक ऊपरी अदालत का फैसला ना आ जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने किया था अध्यादेश का विरोध : 2013 की मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है किराहुल गांधी ने UPA सरकार के लाए गए अध्यादेश का विरोध किया था.

  • बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने अध्यादेश को 'बेतुका' करार देते हुए कहा कि इसे फ़ाडकर फेंक देना चाहिए.'. साथ ही राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि 'कांग्रेस समेत सारी पार्टियों को राजनीति के नाम पर ऐसा करना बंद करना चाहिए.'

  • राहुल की इस तल्ख टिप्पणी के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया था कि वह कैबिनेट और राहुल गांधी से इसपर चर्चा करेंगे. इस विवाद के बाद UPA सरकार ने ये अध्यादेश वापस ले लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या राहुल ने अध्यादेश फाड़ा था ? : नहीं, हमने राहुल गांधी की वो प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी, जिसमें उन्होंने UPA सरकार के लाए गए अध्यादेश की आलोचना की थी. राहुल ने ये जरूर कहा कि इस अध्यादेश को फाड़ देना चाहिए. लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं भी कोई कागज नहीं फाड़ा. अध्यादेश के विवाद से जोड़कर जो फोटो शेयर हो रही है वो वैसे भी इस विवाद से एक साल पहले की साल 2012 की है, ये साबित हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायरल फोटो में 2013 का वही अध्यादेश फाड़ते दिख रहे हैं, जो UPA सरकार सांसदों को सजा होने पर तत्काल सांसदी रद्द होने से बचाने के लिए लाई थी.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×