advertisement
राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Covid-19) के दैनिक मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने कोविड गाइडलाइन में पाबंदियों को कुछ कम करते हुए एक फरवरी से वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Lift) को समाप्त करने का फैसला किया है. सरकार ने क्लास 10 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल भी खोलने की घोषणा की है. इस संबंध में गृह विभाग ने शुक्रवार देर रात नई गाइडलाइंस जारी की.
नई गाइडलाइन के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में बंद स्कूलों को फिर से खोला जाएगा. एक फरवरी से स्कूलों में 10 से 12वी तक की शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है. वहीं 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे. हालांकि स्कूल भेजने से पहले विद्यार्थियों के माता-पिता को लिखित सहमति देनी होगी. इसके साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी जारी रहेगी.
गाइडलाइन के अनुसार, राजस्थान में सोमवार से सभी दुकाने, मॉल्स, व्यावसायिक और व्यापारिक प्रतिष्ठान रात को दस बजे तक खोले रखने की अनुमति दे दी गई है.
राजस्थान में फरवरी में राजस्थानी संस्कृति से जुड़े कई मेले, उर्स, मरु महोत्सव, पशु मेले और अन्य आयोजन को भी अनुमति दे दी गई है. सरकार का मानना है कि पर्यटन से जुड़े व्यवसाय और रोजगार की दृष्टि से ये आयोजन महत्वपूर्ण है. हालांकि लोगों को इन आयोजनों के दौरान कोरोना गाइडलाइन से संबंधित दिशा निर्देश मानने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)