Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वास्थ्य मंत्रालय की शिकायत के बाद रेड क्रॉस सोसायटी की 5 शाखाओं पर एक्शन

स्वास्थ्य मंत्रालय की शिकायत के बाद रेड क्रॉस सोसायटी की 5 शाखाओं पर एक्शन

Red Cross Society के खिलाफ अनियमितताओं, वित्तीय गबन और राज्य समितियों के चुनावों को रोकने के आरोप लगाए गए है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्वास्थ्य मंत्रालय की शिकायत के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी की 5 शाखाखों पर कार्रवाई</p></div>
i

स्वास्थ्य मंत्रालय की शिकायत के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी की 5 शाखाखों पर कार्रवाई

फोटो- IRCS

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अधिकारियों के मुताबिक, रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) की पांच राज्य शाखाओं के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने जांच शुरू की है, साथ ही इसके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है. तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala), अंडमान और निकोबार द्वीप, असम और कर्नाटक (Karnataka) में रेड क्रॉस शाखाओं के खिलाफ अनियमितताओं, वित्तीय गबन और राज्य समितियों के चुनावों को रोकने के आरोप लगाए गए है. ये कार्रवाई स्वास्थ्य मंत्रालय की शिकायत के बाद हुई है.

  • तमिलनाडु में, राज्यपाल ने 2020 में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए कहा था. लेकिन तब हाईकोर्ट से इस पर स्टे ले लिया गया था. जब स्टे हटा तो सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली. चेयरमैन पर आरोप लगने के बाद वे इस्तीफा दे चुके हैं और मैनेजिंग कमिटी को भंग कर दिया गया है. 

  • केरल में, चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन पर 2019 में फंड की हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे, इसके बाद रेड क्रॉस सोसायटी के राष्ट्रीय मुख्यालय ने मैनेजिंग कमिटी को भंग कर दिया था.

  • अंडमान निकोबार में भी सीबीआई की तरफ से पूछाताछ की गई है. अंडमान निकोबार में मैनेजिंग कमिटी के प्रमुख बहुत लंबे समय से पद पर थे. वो भी बिना चुनाव के इसलिए उन्हें हटा दिया गया है. राज्यपाल की तरफ से इनकी शिकायत की गई थी.

  • असम में मैनेजिंग कमेटी के चुनाव करवाए जा रहे हैं.  नई मैनेजिंग कमिटी बनाई जा रही है.

  • कर्नाटक के स्टेट ब्रांच ने रेड क्रॉस के नाम पर ट्रस्ट बनाया था..कोई ट्रस्ट एक्ट में प्रावधान नहीं बनाने का एफआईआर दर्ज करवाया गया है. 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है रेड क्रॉस सोसायटी?

रेडक्रॉस सोसायटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो आपातकालीन स्थितियों जैसे युद्ध में सैनिकों की सहायता के लिए गठित की गई थी. वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी (IRCS) की स्थापना 1920 में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी अधिनियम के तहत की गई थी.

इंडियन रेड क्रॉस एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है, जिसका पूरे देश में 1100 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क है, जो आपदाओं/आपातकाल के समय राहत देने का काम करता है और हाशिए के लोगों और समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल को लेकर काम करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT