Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिवमोगा बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या केस: 12 लोग हिरासत में, इलाके में आज भी तनाव

शिवमोगा बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या केस: 12 लोग हिरासत में, इलाके में आज भी तनाव

शिवमोगा मर्डर केस में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या केस:</p></div>
i

बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या केस:

null

advertisement

बजरंग दल के 28 साल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा जिले में मंगलवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हर्ष की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए 12 और लोगों को हिरासत में लिया गया है. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को बताया कि तीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह घटना हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि में हुई है या इसमें कोई सांप्रदायिक संगठन शामिल है.

उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वित्तीय सहायता देकर हत्या को किसने प्रायोजित किया और उन्हें वाहन किसने उपलब्ध कराए. पुलिस को मामले की पूरी तरह से जांच करने के लिए कहा गया है. इस तरह की हत्याएं हर्ष के मामले के साथ बंद होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, पुलिस से भी कहा गया है कि निर्दोष को गिरफ्तार न करें, जो भी शामिल है, उन्हें पकड़ा जाना चाहिए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यहां जांच और स्थिति की निगरानी के लिए तैनात हैं. मैं शिवमोगा लोगों को हमारी अपील के बाद शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं. पथराव करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मौजूदा विधायक सतीश जरकीहोली ने हत्या को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जब चुनाव नजदीक थे, तटीय कर्नाटक क्षेत्र में हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी। अब भी वही हो रहा है।

बता दें कि रविवार को कार में आए बदमाशों ने हर्षा का पीछा किया और घातक हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. हर्षा को मेगन अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT