ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक:शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, इलाके में तनाव,स्कूल-कॉलेज बंद

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि घटना की जांच जारी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. स्कूलों और कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. शिवमोग्गा को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर माना जाता है. इलाके में धारा 144 लागू किया गया है. घटना की आगे की जांच जारी है. शिवमोग्गा जिले के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने बताया-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आज यहां शांति है, सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और हम कानून-व्यवस्था को बनाए हुए हैं. यहां धारा 144 लागू किया गया है. घटना की आगे की जांच जारी है.

हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि घटना की जांच जारी है, मुझे जानकारी मिली है कि कुछ सुराग मिले हैं.

इस बीच कर्नाटक के मंत्री डॉ. नारायण गौड़ा ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी शिवमोग्गा डीसी और एसपी से मिली, मैंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से भी बात की है. शिवमोग्गा में अब स्थिति नियंत्रण में है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता का नाम हर्षा था, पुलिस ने बताया कि, हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी. और उसने भगवा शॉल का समर्थन भी किया था.

पुलिस के मुताबिक कार में आए बदमाशों ने हर्षा का पीछा किया और घातक हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. हर्षा को मेगन अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया, वो बजरंग दल और विहिप की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे.

हत्या के बाद हजारों हिंदू कार्यकर्ता मेगन अस्पताल के पास जमा हो गए और पुलिस को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिले के सिगेहट्टी इलाके से पथराव की घटनाओं की सूचना मिलने पर डीआईपी (पूर्व) त्यागराजन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्मी प्रसाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे.

कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है, हम चाहते हैं कि इस मामले में सही से जांच हो और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×