Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sonali Phogat के फार्म हाउस से गायब CCTV मिला, आरोपी शिवम पुलिस की गिरफ्त में

Sonali Phogat के फार्म हाउस से गायब CCTV मिला, आरोपी शिवम पुलिस की गिरफ्त में

Sonali Phagat Murder में हरियाणा पुलिस का नया खुलासा

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>सोनाली फोगाट का परिवार चंडीगढ़ रवाना,CM को देगा CBI जांच की अर्जी</strong></p></div>
i

सोनाली फोगाट का परिवार चंडीगढ़ रवाना,CM को देगा CBI जांच की अर्जी

(फोटोः Facebook/Sonali Phogat)

advertisement

सोनाली फोगाट Sonali Phogat) की मौत के बाद आए दिन नए-नए राज सामने आ रहे हैं. अब हिसार फॉर्म हाउस से सीसीटीवी चोरी होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस पर चोरी के आरोपी शिवम को लेकर तस्वीर साफ हो गई है.

सदर थाना पुलिस ने सोनाली के घरवालों को थाने में बुलाकर जांच रिपोर्ट दिखाई है. आरोपी शिवम उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल रोहतक में रहता है. शिवम हिसार पुलिस के पास है और पुलिस ने इस बारे में शिवम को परिवार के सामने पेश कर बातचीत भी करवाई.

सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि सारा मामला क्लियर हो गया है. जो चीजें गायब थी वो सब मिल गई हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम घटना के बाद डर गया था और इसलिए वह वहां से भाग गया था.

अमन ने बताया कि उसने घटना के बाद सबसे पहले सुधीर सांगवान को फोन किया और कहा कि यहां सब आपका नाम ले रहे हैं. इसलिए वह डर गया और सुधीर ने उसे कहा कि तुम यहां से निकल जाओ. अमन पुनिया ने शिवम को लेकर कहा कि वह डरकर निकल गया था. उसका कोई कसूर नहीं है. हमने सदर थाना पुलिस को उसे छोड़ने के लिए बोल दिया है.

हरियाणा पुलिस की जांच

इससे पहले सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस पर पहुंची हरियाणा पुलिस ने फॉर्म हाउस के तमाम हिस्सों में जांच की और एक सीसीटीवी डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) और सीसीटीवी सिस्टम के कुछ पार्ट अपने साथ ले गई. फिलहाल पुलिस इन डीवीआर सिस्टम की जांच करेगी और पता लगाएगी कि फॉर्म हाउस पर घटना के दिन या उससे पहले किस तरह की गतिविधियां हुई थी.

हिसार सदर थाना पुलिस के एसएचओ मनदीप कुमार ने बताया कि परिवार ने एक व्यक्ति शुभम और अन्य के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था, उसी की जांच के लिए फॉर्म हाउस पहुंचे थे. पूरे फॉर्म हाउस में हम जांच कर रहे हैं.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Aug 2022,10:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT