ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonali Phogat का लैपटॉप, DVR चोरी मामले में जांच करने फॉर्म हाउस पहुंची पुलिस

सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए हरियाणा सरकार ने CBI जांच की मांग की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BJP नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में हरियाणा पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को हिसार स्थित सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर जांच के लिए हरियाणा पुलिस पहुंची. पुलिस यहां लैपटॉप, दस्तावेज और डीवीआर चोरी के मामले में जांच करने पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट का परिवार मंगलवार दोपहर हिसार पुलिस एसपी से कार्रवाई करने के लिए मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उधर, सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए हरियाणा सरकार ने CBI जांच की मांग की है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने CBI जांच की अनुशंसा के लिए गोवा सरकार को चिट्ठी लिखी है.

दरअसल, सोनाली फोगाट की मौत 22 अगस्त को गोवा में हुई थी. पहले इसकी वजह हार्ट अटैक बताई गई थी, लेकिन बाद में कहा गया कि उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने इस केस में एक्ट्रेस के PA के अलावा दो अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया था. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. ठीक 6 साल पहले यानी 2016 में इनके पति संजय फोगाट भी हत्या कर दी गई थी. उनकी बॉडी हिसार के एक फार्महाउस में मिली थी.

बता दें कि पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूला. बताया कि उन्होंने सोनाली के ड्रिंक में ड्रग्स मिलाया था. हालांकि, अभी इस केस में पुलिस छानबीन कर रही है और सख्ती से पूछताछ कर रही है. वैसे सोनाली फोगाट ने बिग बॉस 14 में बताया था कि जब संजय की मौत हुई तो वह बुरी तरह टूट गई थीं. इस बीच उनकी लाइफ में एक शख्स तो आया लेकिन रिश्ता ज्यादा दिन चला नहीं. फिर उन्होंने अकेले ही सबकुछ संभाला.

गोवा पुलिस की एक टीम मंगलवार को हरियाणा पहुंची. पुलिस महानिरीक्षक गोवा ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि टीम परिवार के लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सोनाली के और सुधीर सांगवान के ठिकानों पर जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री को इस मामले की एक गुप्त रिपोर्ट भी दी जाएगी.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×