advertisement
अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में CBI ने दोनों आरोपियों ( सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह) के खिलाफ गोवा कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया. इस दौरान CBI ने कोर्ट से बताया कि दोनों आरोपियों ने सोनाली फोगाट को ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया.
NDTV के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवा की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया. बता दें, सीबीआई को मामला सौंपे जाने से पहले गोवा पुलिस ने शुरुआती जांच की थी. गोवा पुलिस ने CCTV फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि सोनाली फोगट को अंजुना समुद्र तट पर प्रसिद्ध रेस्तरां-सह-नाइट क्लब कर्लीज में अभियुक्तों द्वारा मेथामफेटामाइन ड्रग्स (मेथ) पीने के लिए मजबूर किया गया था.
वहीं, इस महीने की शुरुआत में, कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स को तेलंगाना पुलिस ने ड्रग मामले में गोवा के अंजुना से गिरफ्तार किया था. नून्स इस सितंबर में सोनाली फोगट की मौत के बाद गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे. बाद में वह जमानत पर छूट गए थे. नून्स तीन महीने पहले तेलंगाना में एक ड्रग-बस्ट के बाद हैदराबाद में पुलिस द्वारा वांछित दर्जनों ड्रग डीलरों में से एक हैं.
बता दें, सोनाली फोगट ने 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं थीं. वह 2008 से बीजेपी के साथ जुड़ी थीं. उनके पति संजय फोगट, जिनका छह साल पहले निधन हो गया था, सामाजिक और राजनीतिक हलकों में भी सक्रिय थे.
इनपुटः NDTV
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)