ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली फोगाट मौत मामले की CBI जांच हो जाएगी अगर बीजेपी चाहे तो- अरविंद केजरीवाल

भगवंत मान भी अरविंद केजरीवाल के साथ पहुंचे थे, उन्होंने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्‍ली(Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान(CM Bhagwant Mann) ने सोनाली फोगाट( Sonali Phogat) के परिजनों से मुलाकात की. दोनों मुख्‍य‍मंत्रियों ने सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट से बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनाली सबकी बेटी थी, बहन थी. वे बहुत प्रतिभावान थी. इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. गोवा और हरियाणा दोनों जगह पर बीजेपी की सरकार है. अगर एक बार वे कह देंगे तो सीबीआई जांच होना कोई मुश्किल नहीं है. जो लोग भी दोषी हैं उन्‍हें सजा मिलनी चाहिए. परिवार के लोग अभी तक संतुष्‍ट नहीं हैं.

वहीं भगवंत मान ने कहा कि सोनाली को भगवान ने प्रतिभावान बनाया था. उनके जाने से जो क्षति हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. उनकी मौत से जितना दुख है उससे ज्‍यादा दुख परिवार को इस बात का है कि ड्रग्‍स आदि लेने की बातें भी बहुत लोगों ने कही हैं. इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए. सोनाली की मौत के बाद बीजेपी का कोई बड़ा नेता यहां नहीं आया है.

0

बता दें कि दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बावजूद आम आदमी पार्टी (AAP) अभी तक हरियाणा में जड़ें नहीं जमा पाई है. प्रदेश में राजनीतिक आधार तलाश रही आप ने अब आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. हरियाणा से मेक इंडिया नंबर वन अभियान की लॉन्चिंग के बहाने आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छात्र-युवाओं और व्यापारियों सहित विभिन्न वर्गों से संवाद कर प्रदेश की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे.

Input- नरेश मजोका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×