Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sonia Gandhi से आज फिर ED की पूछताछ,कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

Sonia Gandhi से आज फिर ED की पूछताछ,कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

Congress नेता राजीव शुक्ला ने बताया- हम राजघाट पर शांतिपूर्ण धरना करना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sonia Gandhi से फिर होगी ED की पूछताछ,कांग्रेस करेगी विरोध- संसद में उठाएगी आवाज</p></div>
i

Sonia Gandhi से फिर होगी ED की पूछताछ,कांग्रेस करेगी विरोध- संसद में उठाएगी आवाज

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering) में पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) सख्त है. 26 जुलाई को सोनिया गांधी से इसी मामले में दूसरी बार पूछताछ होगी. एक दिन पहले ही ईडी के सामने सोनिया गांधी को पेश होना था, लेकिन फिर नया समन जारी किया गया.

ईडी द्वारा हो रही पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है, आज भी कांग्रेस शांतिपूर्वक धरना देने की तैयारी में है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने बताया कि, बैठक में सभी नेताओं के सुझाव लिए गए, पहले हमारा प्रयास था कि राजघाट पर शांतिपूर्ण धरना करेंगे लेकिन उसकी अनुमति दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं मिली. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना होगा और संसद में इस मुद्दे को हमारे नेता उठाएंगे और संसद में ही नेताओं की अगली रणनीति तय होगी.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ईडी के खिलाफ पार्लियामेंट से लेकर विजय चौक तक मार्च निकालने की तैयारी में भी है. हालांकि पार्टी के नेता पार्लियामेंट में विरोध दर्ज कराने के बाद ही यह तय कर सकेंगे कि वह मार्च विजय चौक से और कहां तक ले जाएं.

दरअसल ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन ((मनी लॉन्ड्रिंग)) मामले में पिछले गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं.

पीटीआई के मुताबिक ईडी ने पिछले साल के अंत में धन शोधन रोकथाम कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद से गांधी परिवार से पूछताछ शुरू हुई है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडियन के शेयरधारकों में से हैं. अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष के पास भी 38 फीसदी हिस्सेदारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT