परमाणु हथियार से लैस नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर जापान (Japan) के ऊपर से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. उत्तर कोरिया के इस हमले के बाद जापान में अफरातफरी का माहौल है. जापान ने अपने निवासियों को सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी जारी की है साथ ही उत्तरी जापान में ट्रेन संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि प्रशांत महासागर में गिरने से पहले मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरी, जिसके कारण जापान में चेतावनी जारी की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिसाइल ने लगभग 4,000 किमी (2,485 मील) के लिए उड़ान भरी और हवा में लगभग 22 मिनट के बाद प्रशांत महासागर में गिरने से पहले 1,000 किमी (621 मील) की ऊंचाई तक पहुंची.
ये 2017 के बाद से इस तरह की पहली उत्तर कोरियाई मिसाइल थी. इसे चीन के साथ लगी सीमा के पास उत्तर से लॉन्च किया गया था.
साउथ कोरिया की सेना का कहना है, "नॉर्थ कोरिया द्वारा आज दागी गई मिसाइल एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल थी, जो जापान के कुछ हिस्सों के ऊपर से उड़ी थी. इसे जगंग क्षेत्र से लॉन्च किया गया था."
टोक्यो में पत्रकारों से बात करते हुए, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया की कार्रवाइयों को "बर्बर" कहा, और कहा कि सरकार सूचनाओं को इकट्ठा करना और उनका विश्लेषण करना जारी रखेगी. वहीं जापान के शीर्ष प्रवक्ता हिरोकाजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग को शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बताया.
नॉर्थ कोरिया क्यों भड़का?
दरअसल, अभी हाल ही में जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था. तीनों देशों ने त्रिपक्षीय पनडुब्बी रोधी अभ्यास किया, जिसमें एक अमेरिकी विमानवाहक पोत भी शामिल था, जो 2017 के बाद पहली बार दक्षिण कोरिया में रुका था. इस सैन्य अभ्यास पर नॉर्थ कोरिया ने विरोध जताया था. पिछले 10 दिनों में नॉर्थ कोरिया का ये पांचवां बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट है.
इसी बीच अमेरिका ने कहा कि वो जापान के ऊपर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने के उत्तर कोरिया के "खतरनाक और लापरवाह" फैसले की कड़ी निंदा करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)