Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोजगार के लिए पकौड़े तलने के बाद अब अचार-मुरब्बा बनाने की सलाह

रोजगार के लिए पकौड़े तलने के बाद अब अचार-मुरब्बा बनाने की सलाह

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने दिया विवादास्पद बयान 

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
बीजेपी के मंत्री अब युवाओं को अचार-मुरब्बा बेच कर तकदीर बनाने की सलाह दे रहे हैं 
i
बीजेपी के मंत्री अब युवाओं को अचार-मुरब्बा बेच कर तकदीर बनाने की सलाह दे रहे हैं 
(फोटो: Erum Gour/The Quint)

advertisement

रोजगार पर पीएम मोदी के पकौड़े वाले बयान के बाद उनके मंत्री ने कहा कि अचार-मुरब्बे से भी तकदीर संवर सकती है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भोपाल में कहा कि सिर्फ पकौड़े नहीं, अचार औऱ मुरब्बा बनाना भी रोज़गार है. राजस्थान में उनके एक दोस्त की पत्नी मुद्रा से लोन लेकर अचार, मुरब्बा बनाकर दो करोड़ रुपये का कोराबार कर रही हैं.

अचार बेच कर दो करोड़ की कमाई

मंत्री ने यह बात पकौड़े बेचकर रोजगार पैदा करने के संबंध में पूछे गए सवाल पर कही. उन्होंने कहा, ‘’आप पकौड़े की बात कर रहे हैं. मैं अचार की बात बताता हूं. मेरे एक मित्र हैं. साधारण कार्यकर्ता हैं. उनकी जो पत्नी हैं, उनके हाथ में भगवान का दिया जादू है. वो ऐसा अचार औऱ मुरब्बा बनाती हैं कि कोई आदमी दो रोटी खाता है तो पांच के बिना नहीं रुकेगा. मैंने कहा कि व्यावसायिक उत्पादन करो. उनको मुद्रा से लोन मिला तो दो साल में उनका कारोबार दो करोड़ रुपये को पार कर गया और एक ब्रांड बना. ऐसे हजारों उदाहरण हैं.’’

उन्होंने दावा किया कि केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद देश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं तथा देश में 14 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक के लोन मिले हैं. शेखावत ने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा , 'मीडिया को साढ़े सात करोड़ शौचालय में सिर्फ वो ही शौचालय दिखते हैं जिनमें किसी गरीब ने बेटी की शादी का सामान रख लिया है.'' केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि खरीफ की फसलों पर केंद्र सरकार के फैसले से किसानों के घर दीवाली मनी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने किया विरोध

केंद्रीय मंत्री का अचार और मुरब्बा बेचकर रोजगार बनाने का सुझाव कांग्रेस को रास नहीं आया, मध्यप्रदेश विधानसभा विपक्ष के नेता अजय सिंह ने कहा

मंत्री का बयान पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है. युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली केंद्र सरकार के वह मंत्री हैं और अब उनको पकौड़े, और अचार, मुरब्बे बेचने की सलाह दे रहे हैं. यह युवाओं के साथ एक मजाक है
अजय सिंह, नेता विपक्ष- मध्य प्रदेश 

दूसरी ओर, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री के बयान का बचाव करते हुए प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारी दादी और नानी की विधियों से तैयार अचार के जरिये बहुराष्ट्रीय कंपनियां लाखों डॉलर कमा रही हैं यदि हमारी सरकार युवाओं और महिलाओं को इस दिशा में प्रोत्साहित कर रही है तो कांग्रेस के लोगों को क्या परेशानी है.”

ये भी पढ़ें : पकौड़ा रिफॉर्म का कमाल, इंडिया ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में नंबर वन!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT