advertisement
असम-मिजोरम (Assam-Mizoram) पुलिस के बीच बॉर्डर पर हुई झड़प के बाद विवाद गहराता जा रहा है. मिजोरम पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मामले की जांच एक तटस्थ एजेंसी से क्यों नहीं कराई जा रही है. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने इसका ठीकरा पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर फोड़ा है.
मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री और अन्य छह लोगों पर वैरेंगटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. इन पर आईपीसी की धारा 307 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम हिमंता सरमा ने ट्वीट किया कि
असम पुलिस ने भी मिजोरम से एकमात्र राज्यसभा सांसद के. वनलालवेना को भड़काऊ भाषण देने के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है और असम पुलिस ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर एक नोटिस भी चिपका दिया है.
असम-मिजोरम सीमा विवाद और वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा शासन के तहत ना तो राष्ट्रीय सीमा सुरक्षित है और ना ही राज्य सीमा.
असम के बराक घाटी में 30 जुलाई को हुई सर्वदलीय बैठक में क्षेत्र के लगभग सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री हिमंता सरमा को पार्टी लाइन से पार जाकर अपना समर्थन दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)