advertisement
बिहार के लोगों पर भारी बारिश और जलभराव के बाद अब एक और मुसीबत टूट बड़ी है. बारिश से जमा हुआ पानी जाते-जाते पटना में लोगों को बीमार कर रहा है. कई दिनों तक ठहरे पानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिसका सीधा असर पटना के हॉस्पिटल में दिखाई दे रहा है. अब तक यहां सैकड़ों लोग डेंगू और तेज बुखार की शिकायतें लेकर आ चुके हैं. इसी को लेकर पटना साहिब से सांसद और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हॉस्पिटल पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
बिहार में बाढ़ के बाद हालात काफी खराब होते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन अभी भी मानने को तैयार नहीं है कि डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. पटना के राजेंद्र नगर, गोला रोड, पाटलिपुत्र जैसी पॉश कालोनियों में बारिश के कई दिनों बाद भी गंदा और बदबूदार पानी भरा हुआ था. अब भी कुछ इलाकों में जलभराव है. पानी में कई चीजें सड़ चुकी हैं. इसीलिए ये बीमारियों का एक अड्डा बन चुका है. हालांकि पटना के ज्यादातर इलाकों से पानी निकल चुका है.
पटना में लगातार बढ़ती बीमारियों के बाद अब एक बार फिर नीतीश सरकार के हाथ-पैर फूलने लगे हैं. बाढ़ को लेकर राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई. आरोप लगाया गया कि सरकार ने पानी निकालने के लिए कोई भी जरूरी कदम नहीं उठाए. अब बाढ़ के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने हर गली-मोहल्ले में फॉगिंग शुरू कर दी है. साथ ही पानी में भी दवाएं डाली जा रही हैं. अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)