Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: रैली में शाह का विपक्ष पर हमला, Cong-RJD ने बताया संवेदनहीन

बिहार: रैली में शाह का विपक्ष पर हमला, Cong-RJD ने बताया संवेदनहीन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बने स्टेज से अमित शाह बिहार में ‘डिजिटल रैली’ को संबोधित कर रहे हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बने स्टेज से अमित शाह बिहार में ‘डिजिटल रैली’ को संबोधित कर रहे हैं
i
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बने स्टेज से अमित शाह बिहार में ‘डिजिटल रैली’ को संबोधित कर रहे हैं
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बने स्टेज से अमित शाह बिहार में 'डिजिटल रैली' को संबोधित कर रहे हैं.मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ने देश भर में कई वर्चुअल रैलियों के आयोजन की तैयारी की है. चुनावी राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल पर ज्यादा फोकस है.

इस तरह की पहली रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और ये भी कहा कि इस रैली का संबंध चुनाव से नहीं है, रैली का मकसद है कोरोना वायरस के इस दौर में लोगों को एक साथ जोड़े रखना. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक दल के गुणगान गाने की रैली नहीं है. ये रैली जनता को कोरोना के खिलाफ जंग में जोड़ने और उनके हौसले बुलंद करने के लिए है.

जो वक्रदृष्टा लोग इसमें भी राजनीति देखते हैं, उन्हें मैं कहता हूं कि किसने उन्हें रोका है, दिल्ली में बैठकर मौज करने की जगह, दिल्ली से लेकर पटना और दरभंगा की जनता को जोड़ने के लिए एक वर्चुअल रैली ही कर लेते.
अमित शाह, गृहमंत्री

रैली की शुरुआत में इस वर्चुअल रैली को भारतीय इतिहास की पहली ऐसी रैली बताते हुए शाह ने आपातकाल और इंदिरा गांधी का जिक्र किया, विपक्ष पर हमलावर दिखे.

आजादी के बाद जब कांग्रेस पार्टी की नेता श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया तब बिहार की जनता ने ही जेपी आंदोलन करके फिर से एक बार लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया.
अमित शाह, गृहमंत्री
मैं परिवारवादी लोगों को आज कहता हूं कि अपना चेहरा आईना मैं देख लीजिए, 1990-2005 इनके शासन में बिहार की विकास दर 3.19 प्रतिशत थी, आज नीतीश जी के नेतृत्व में ये 11.3 प्रतिशत तक विकास दर पहुंचाने का काम NDA की सरकार ने किया है.
अमित शाह, गृहमंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने काले गुब्बारे उठाए

रैली से पहले प्रदेश युवक कांग्रेस ने पटना सहित राज्य के कई जिलों में काले रंग के गुब्बारे उड़ाए और बीजेपी को संवेदनहीन बताया.

बिहार कांग्रेस और आरजेडी ने अमित शाह और बीजेपी की इस रैली पर संवेदनहीनता के भी आरोप लगाए.

फूल लग चुके है ,72000 स्क्रीन तैयार है बस अब भाषण शुरू होने का इंतजार है.और यह अमित शाह की रैली है कोई ग़रीबो के लिए चलाई बस या ट्रेन नहीं जिसमें mismanagement हो जाए.
बिहार कांग्रेस
फूलों से बीजेपी कार्यालय को सजाकर मज़दूरों की मौत का जश्न मनाते राजनीतिक भाजपाई गिद्ध। इन्होंने लोकलाज को बेच दिया है.
आरजेडी

तेजस्वी ने बजाई थाली, शाह ने ली चुटकी

रैली के विरोध में आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर थाली बजाई. पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी , विधानसभा मे विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपने समर्थको के साथ सड़क पर उतरे और जम कर थाली बजायी. इस क्रम में तेजस्वी ने केन्द्र और राज्य सरकार पर मजदूरों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पूरे देश में करीब 12 करोड़ मजदूर सड़क पर हैं.

थाली बजाने पर अमित शाह ने अपनी रैली में कहा कि कुछ लोगों ने देर-सवेर ही पीएम मोदी की अपील को मान लिया.

आज जब मैं वर्चुअल रैली के माध्यम से आपसे संवाद कर रहा हूं तब कुछ लोगों ने अभी थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है.मुझे अच्छा लगा कि देर-सवेर मोदी जी की अपील को उन्होंने माना.
अमित शाह

जान की कीमत पर चुनाव जीतना चाहती है BJP- अमित शाह

रैली से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस संकट के वक्त चुनाव अभियान चलाना राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश है.बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ ‘‘सौतेला’’ व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने विपक्षी खेमे में फूट की खबरों को भी खारिज करते हुए कहा कि अलग दृष्टिकोण रखना किसी भी लोकतंत्र के लिए लाभकारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2020,05:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT