ADVERTISEMENTREMOVE AD

नालंदा: बिहार शरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, धारा 144 लागू

Bihar News: सासाराम के बाद बिहार शरीफ में बवाल, उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के सासाराम के बाद अब सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की खबर आई है. नालंदा जिले के बिहार शरीफ शहर में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी की अनुसार इस दौरान गोलीबारी की भी घटना हुई है, जिसमें एक बच्चे को गोली लगी है, तो वहीं चार लोग घायल हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) जीएस गंगवार ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही उन्होंने कहा कि झड़प में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

हिंसा के बीच पूरे बिहार शरीफ में स्थिति समान्य होने तक IPC की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. प्रशासन ने कहा है कि इसका उलंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा विभिन्न सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

कैसे शुरू हुआ बवाल?

जानकारी के मुताबिक रामनवमी जुलूस के दौरान विवाद हुआ और दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान एक ओर से फायरिंग भी की गई, जिसमें एक बच्चे को गोली लगी है और 4 लोगों को छर्रा लगा है. इस घटना के बाद उपद्रवियों ने देखते ही देखते कई दुकानों और होटल को आग के हवाले कर दिया है. ADG जीएस गंगवार के अनुसार प्रशासन मौके पर पहुंच गया है स्थिति नियंत्रण में है.

बिहार पुलिस ने जारी की प्रेस नोट

बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी की गई प्रेस नोट में कहा गया कि नालंदा के लहेरी थाना के अंतर्गत गगन दीवान मोहल्ले से रामनवमी के जुलूस के गुजरने के दौरान हिंसा के संबंध में स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध बलों और पदाधिकारियों के साथ कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौजूद हैं. स्थिति को नियंत्रण में करते हुए शांति व्यवस्था के सभी उपाय किए जा रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.

इसके अलावा प्रेस नोट में कहा गया कि नालंदा में तीन व्यक्तियों के जख्मी होने की खबर मिल रही है. उनका बेहतर इलाज करवाया जा रहा है.

इसके अलाावा पुलिस ने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×