advertisement
बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. विद्यापतिनगर थाना के मऊ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने एक साथ खुदकुशी (Suicide) कर जान दे दी. बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था. मृतकों में 2 बच्चे, 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.
इस पूरी घटना ने एक बार फिर दिल्ली के बुराड़ी कांड (Delhi Burari Case) की कड़वी यादों को ताजा कर दिया है.
बताया जा रहा कि मऊ गांव के वार्ड 11 निवासी मनोज झा ऑटो चलाकर और खैनी बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे. ग्रामीणों के मुताबिक, मनोज झा पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा था. लगातार पैसे देने वाले उनके घर ब्याज के लिए आते थे. लोगों का मानना है कि आर्थिक तंगी की वजह से ही पूरे परिवार ने ये खौफनाक कदम उठाया है.
मृतकों में मनोज कुमार झा (45), उसकी पत्नी सुन्दरमणि (38), बेटा शिवम कुमार (07), सत्यम कुमार (10) और मां सीता देवी (65) शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज झा के पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए कर्ज लिए थे. कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में उन्होंने अपनी जान दे दी थी. अब परिवार के 5 लोगों ने भी सुसाइड कर ली है. परिवार में अब केवल दो शादीशुदा बेटियां ही बची हैं.
इस खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एफएसल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)