बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक महिला ने अपने चार बच्चो के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे सभी की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद लोग भी स्तब्ध हैं।
पुलिस के मुताबिक, सुक्की गांव में एक महिला ने आपसी विवाद के बाद खुद तो जहरीला पदार्थ खाया और साथ ही अपने सभी चार बच्चों को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया। इस घटना के बाद सभी की मौत हो गई।
पातेपुर के थाना प्रभारी शुभांक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान रिंकू देवी (35) और उसके चार बच्चों करण कुमार (10), सीवानी कुमारी (8), सलोनी कुमारी (4) और संध्या (2) के रूप में की गई हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक, सुक्की गांव निवासी रंजीत सहनी का अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। बताया जाता है कि गुरुवार की रात भी दोनों में विवाद हुआ था।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)