Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित- CM विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित- CM विष्णुदेव साय

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने माओवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी पर सुरक्षाबलों के अदम्य साहस की सराहना की.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुख्यमंत्री ने एंटी नक्सल ऑपेरशन पर ली उच्च-स्तरीय बैठक</p></div>
i

मुख्यमंत्री ने एंटी नक्सल ऑपेरशन पर ली उच्च-स्तरीय बैठक

(फोटो: X/@vishnudsai)

advertisement

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने अपने निवास कार्यालय में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादी आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना को लेकर उच्च-स्तरीय बैठक ली. बैठक में पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री सचिवालय के वरीष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

CM ने की सुरक्षाबलों के अदम्य साहस की सराहना

मुख्यमंत्री साय ने बैठक में घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी ली और माओवादियों के खिलाफ सफल ऑपेरशन पर सुरक्षाबलों के शौर्य और अदम्य साहस की सराहना करते हुए बड़ी कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों का कुशल-क्षेम भी पूछा. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई ना बरती जाए. साथ ही नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में जवानों के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था में कमी ना हो.

ऑपरेशन में मारे गए 28 से ज्यादा माओवादी

मुख्यमंत्री साय को इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उक्त ऑपेरशन में 28 से ज्यादा माओवादियों के मारे जाने की सूचना मिली है. माओवादियों के खिलाफ ये देश का अब तक का सबसे सफल ऑपेरशन होगा. मुख्यमंत्री को बताया गया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के सफाया के लिए एंटी नक्सल अभियान लगातार जारी है. सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा माओवादियों का पूरे साहस के साथ डटकर मुकाबला किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि "छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने को लेकर हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "बीजापुर में मैंने पुलिस जवानों और माओवाद से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. उन सभी को अब यह विश्वास हो गया है कि इस हिंसा का अंत होने वाला है. बस्तर आज विकास और शांति की ओर तेजी से अग्रसर है. सरकार के कार्यों से बस्तर की जनता में नई आस जगी है. जनता में विश्वास बढ़ा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ माओवादी आतंकवाद से मुक्त होगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT