advertisement
(अगर आपको खुद को चोट पहुंचाने के ख्याल आते हैं, या आप जानते हैं कि कोई मुश्किल में है, तो कृपया उनसे सहानुभूति दिखाएं और स्थानीय इमरजेंसी सर्विस, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGO के इन नंबरों पर कॉल करें.)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके 2 बच्चे हैं, जो पहाड़ी कोरवा जनजाति थे. जानकारी के मुताबिक, यह घटना जशपुर जिले में बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबहार पंचायत के झूमराडूमर बस्ती की है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है. फिलहाल मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि पहाड़ी कोरवा एक संरक्षित जनजाति है, जिन्हें राष्ट्रपति ने गोद लिया है.
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के अनुसार मरने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्यों में राजुराम कोरवा (पति), भिनसारी बाई (पत्नी), देवंती ( 4 साल की बेटी पुत्री) और बेटा देवन राम (1 साल) है.
फिलहाल इस घटना के पीछे महुआ बीनने को लेकर पड़ोसी से कथित विवाद होने की बात सामने आई है. मृतक का परिवार अकेला रहता था और 50 मीटर दूर दूसरे पहाड़ी कोरवा परिवार का घर है.
गांव के उपसरपंच बालेश्वर यादव के अनुसार "शनिवार को मृतक और उसकी पत्नी का जगनराम कोरवा और अन्य लोगों से बिमड़ा बैगाकोना गांव से लगे जंगल में महुआ बीनने को लेकर विवाद हुआ था. जंगल में महुआ वनोपज बीनने की परंपरा पुश्तैनी है. इस विवाद में मारपीट नहीं हुई है."
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)