Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh: बच्चों ने उड़ाया ड्रोन, रीजनल साइंस सेन्टर में हुई कार्यशाला

Chhattisgarh: बच्चों ने उड़ाया ड्रोन, रीजनल साइंस सेन्टर में हुई कार्यशाला

छत्तीसगढ़ साइंस सेन्टर में 29 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक 5 दिवसीय हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तीसगढ़ रीजनल साईस सेन्टर के बाहर बच्चों ने&nbsp;उड़ाया ड्रोन.</p></div>
i

छत्तीसगढ़ रीजनल साईस सेन्टर के बाहर बच्चों ने उड़ाया ड्रोन.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर (Chhattisgarh Regional Science Centre) में ड्रोन पर 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. डॉ एस कर्मकार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. आयोजन परियोजना संचालक डॉ शिरिष कुमार सिंह रहे. कार्यशाला में बच्चों ने ड्रोन उड़ाने और उसकी तकनीक की जानकारी ली.

बच्चों ने ड्रोन टेक्नोलॉजी को समझा और स्वयं उड़ाना भी सीखा

छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेन्टर में 29 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2022 तक 5 दिवसीय हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन रीजनल साइंस सेन्टर के महानिदेशक डॉ एस कर्मकार ने किया. इस कार्यशाला में बच्चों ने ड्रोन उड़ाने और उसकी टेक्नालॉजी और उपयोग की जानकारी ली. बच्चों ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी भविष्य की टेक्नोलॉजी है. हमने सिर्फ टेक्नालॉजी को समझा नहीं, बल्कि उसे उड़ाकर भी देखा है. साइंस सेंटर की ये कार्यशाला विज्ञान के नए तकनीकों को सीखने के लिए बेहतर प्लेटफार्म है. कार्यशाला का आयोजन परियोजना संचालक डॉ शिरिष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में हुआ.

ड्रोन की जानकारी देते हुए प्रशिक्षक

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ये आयोजन दो दिनों की थ्योरी कक्षाओं के साथ शुरू हुआ. साथ ही अगले तीन दिनों की असेंबलिंग और ड्रोन फ्लाईंग सेशन के साथ समाप्त हुआ. इस कार्यशाला में स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, लालपुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमलीडीह के 9वीं से 12वीं तक के कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

गौरतलब है कि कार्यशाला के दौरान 02 नवंबर को कुछ समय के लिए जशपुर के पहाड़ी कोरवा बच्चे भी शामिल हुए. उन्होंने साइंस सेंटर का अवलोकन किया और ड्रोन के बारे में भी जाना.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिक्षक और अभिभावकों ने की कार्यशाला की तारीफ

प्रशिक्षकों ने जानकारी दी कि आगामी कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेन्टर में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और एयरो मॉडलिंग पर दो और हैण्ड्स ऑन कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला में आए छात्रों और उनके शिक्षक, अभिभावकों ने पूर्व में रीजनल साइंस सेंटर में आयोजित 10 दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला की तारीफ की. इस कार्यशाला के दौरान अन्य अधिकारियों में इंजीनियर अमित मेश्राम (वैज्ञानिक-डी) प्रज्ञा कदम (वैज्ञानिक अधिकारी) प्रदीप कुरे (क्यूरेटर) राजेश कुमार परमार (वित्त अधिकारी) सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT