advertisement
बिहार में औरगंबाद, मुंगेर, समस्तीपुर और नालंदा के बाद अब नवादा में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई है. शुक्रवार सुबह नवादा बाइपास के पास एक धार्मिक स्थान पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने बाद माहौल बिगड़ गया. हिंसा में कई गाडि़यों के शीशे तोड़े गए और आगजनी भी हुई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात हैं.
नवादा के डीएम ने कहा कि कुछ असमाजित तत्वों ने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की जिस वजह से दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. हालांकि अब हालात नियंत्रण में हैं.
औरंगाबाद में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि उपद्रव के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं. और अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
महिवाल ने कहा कि हिंसा से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में 500 से अधिक लोगों पर आरोप लगाया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचानकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से AIIMS में मिले उपेंद्र कुशवाहा, सियासी अटकलें तेज
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बीजेपी के दो नेताओं समेत अब तक 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया.
बता दें कि मूर्ति विर्सजन के दौरान सोमवार को चप्पल फेंकने की घटना के बाद रोसड़ा में हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- क्या यही है बिहार का विकास मॉडल? 11 दिन में 5 शहरों में दंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)