advertisement
भैया दूज के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को बसों में फ्री सफर का तोहफा मिल रहा है. लेकिन ये फ्री सफर सिर्फ भैया दूज के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में हमेशा के लिए होगा. अब दिल्ली में महिलाएं बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगीं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ ही महीने पहले ये घोषणा की थी. जिसके बाद आज से ये फ्री सर्विस लागू कर दी गई है.
आम आदमी पार्टी ने जून में दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के फ्री सफर की बात कही थी. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जा सके, इसलिए इसपर विचार किया जा रहा है.
महिला यात्रियों के मुफ्त सफर के लिए दिल्ली सरकार ने 290 करोड़ रुपये की पूरक मांग को अनुमति दे दी है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए सरकार ने 140 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जबकि मेट्रो ट्रेन में यात्रा के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
केजरीवाल सरकार ने भाई दूज के दिन बसों में फ्री सर्विस देने के अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात करने का भी फैसला किया है. दिल्ली की कई बसों में पहले ही मार्शल तैनात हैं. लेकिन हाल ही में दिल्ली सरकार ने कई नई बसें सड़कों पर उतारी हैं. उनके लिए 13 हजार मार्शल 29 अक्टूबर से ड्यूटी पर तैनात होंगे. मार्शलों की तैनाती पर अरविंद केजरीवाल ने कहा,
"कल (29 अक्टूबर) भाई दूज का शुभ दिन है और कल हमारी बसों में मार्शलों की संख्या बढ़कर करीब 13000 हो जाएगी.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’हम दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे नहीं लगता कि हमने जिस स्तर पर बस मार्शलों की संख्या बढ़ाई है, ऐसा दुनिया के किसी और शहर में हुआ होगा.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)