advertisement
कोरोना ने पूरे देश के हेल्थ सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. लोगों की सांसें छिन रही हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. इस मुसीबत में देश के तमाम अस्पताल बेबस नजर आ रहे हैं. दिल्ली के एक बड़े अस्पताल गंगा राम ने कहा है कि वो भीख मांगने और उधार लेने की हालत में है, यह बहुत संकट की स्थिति है. अस्पताल ने 2 सिलेंडरों की व्यवस्था की है जो जल्द ही खत्म होने जा रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही ऐसी खबर आई थी कि गंगाराम में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत गई हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई की मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी थी या कुछ और. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि इन 25 मौतों की वजह ऑक्सीजन का कम दबाव हो सकता है. इसके बावजूद सर गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की समस्या खत्म नहीं हो रही है.
ये हालत देश की राजधानी के एक बड़े अस्पताल है तो अंदाजा लगाया जा सकता है देश के दूसरे शहरों के अस्पतालों की हालत कैसी होगी. दिल्ली के तमाम बड़े अस्पतालों ने हाथ खड़े कर लिए है, कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मरीजों का इलाज करना उनके काबू में नहीं हैं.
वहीं दिल्ली के एक और अस्पताल राम मनोहर लोहिया ने जानकारी दी है कि उसके बाद एक भी बेड खाली नहीं हैं. राम मनोहर लोहिया के अलावा कई और अस्पतालों ने स्टेटमेंट जारी कर नो बेड का बोर्ड लगा दिया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से शुक्रवार रात 20 कोविड मरीजों की जान चली गई. बाद में अस्पताल की तरफ से मरीजों की मौत पर सफाई देते हुए कहा गया 3600 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन रात 12 बजे तक सिर्फ 1500 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. जिस वजह से मरीजों ने दम तोड़ दिया. जयपुर गोल्डन अस्पताल के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट ने कहा कि अब भी हॉस्पिटल में 200 मरीज भर्ती हैं, जिनके लिए ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है.
देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की हालत भी कुछ खास नहीं हैं. बेबस लोग इलाज ना मिलने से दम तोड़ रहे हैं. अस्पताल, ऑक्सीजन, बेड के लिए लाइन लगी है, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से भी कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां लोग अस्पताल के बाहर इलाज के लिए खड़े नजर आए.
ये भी पढ़ें- ‘मत मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं’-फोटोग्राफर की नजर से महामारी
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में 3,52,991 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं 2,812 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इस तरह से बीते पांच दिन में देश में करीब 16 लाख केस रिपोर्ट हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस 28 लाख के पार पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें- PM ने माना ऑक्सीजन की जरूरत- अगले 72 घंटे में सरकार ने क्या किया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)