Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव:बोतल फेंके,माइक तोड़ा,AAP-BJP पार्षदों की झड़प की फोटो

MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव:बोतल फेंके,माइक तोड़ा,AAP-BJP पार्षदों की झड़प की फोटो

Delhi MCD Standing Committee Election: हंगामे के बाद MCD की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली MCD: स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पर रार, AAP-BJP पार्षदों में झड़प की तस्वीरें</p></div>
i

दिल्ली MCD: स्टैंडिंग कमेटी चुनाव पर रार, AAP-BJP पार्षदों में झड़प की तस्वीरें

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) में मेयर चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव (Standing Committee Election) को लेकर बवाल मचा गया. बुधवार को शुरू हुआ हंगामा गुरुवार सुबह तक जारी रहा. जिसके बाद नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. वहीं स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर सस्पेंस बरकरार है.

मेयर चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर बीजपी और AAP पार्षद आमने-सामने हो गए. बीजेपी ने चुनाव के दौरान मोबाइल ले जाने की अनुमति देने पर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाया.

(फोटो: PTI)

चुनाव के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ.  पार्षद कभी बैलट बॉक्स लेकर भागते दिखे, तो कभी एक दूसरे पर पानी की बोतल तो कभी एक दूसरे पर खा-खाकर सेब फेंकते दिखे. AAP और बीजेपी पार्षदों ने एक दूसरे पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

(फोटो: PTI)

हंगामे के दौरान एक महिला पार्षदों ने पोडियम को गिरा दिया और माइक भी तोड़ दिए.

(फोटो: स्नैपशॉट)

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान AAP ने बीजेपी पर बैलट बॉक्स को चुराने का आरोप भी लगाया है.


(फोटो: स्नैपशॉट)

बुधवार को बीजेपी पार्षदों ने सिविक सेंटर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारे भी लगाए. बीजेपी पार्षद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हो रही देरी का विरोध जता रहे थे.

(फोटो: PTI)

हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई. इस दौरान सिविक सेंटर में पार्षद बेंच पर लेटे और आराम करते भी नजर आए.

(फोटो: PTI)

AAP की शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर बनी हैं. मेयर चुनाव में कुल 266 वोट थे, जिसमें शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं. इस तरह आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को 34 वोटों से हराकर मेयर पद का चुनाव जीता.

(फोटो: PTI)

AAP के आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर चुने गए हैं. उन्हें 266 वोट में से 147 वोट मिले हैं. वहीं दो वोट अवैध घोषित कर दिए गए.

(फोटो: PTI)

मेयर चुनाव के बाद बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता और शैली ओबरॉय. 

(फोटो: PTI)

दिल्ली में सिविक सेंटर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT