ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: अखाड़ा बना MCD सदन, एक दूसरे पर पानी की बोतल-सेब खाकर फेंके,रातभर बवाल

Delhi Mayor Election: हंगामे की वजह से स्थायी समिति का चुनाव अब तक नहीं हो सका है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली (Delhi) के माननीय पार्षदों ने एक बार फिर दिल्ली और देश को शर्मसार कर दिया है. मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव (Standing committee Election) को लेकर बीजपी और AAP पार्षदों के बीच हाथापाई हुई. सदन में पार्षद कभी बैलट बॉक्स लेकर भाग रहे थे, तो कभी एक दूसरे पर पानी की बोतल तो कभी एक दूसरे पर खा-खाकर सेब फेंक रहे थे. ये सब देर रात चलता रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सदन में बरपा हंगामा

दरअसल, दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के बाद स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति का चुनाव होना था, लेकिन एमसीडी सदन में रातभर जबरदस्त हंगामा चला. रात में करीब 11 बजे वोटिंग शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच हाथापाई हुई. पार्षदों ने पानी की बोलतें एक दूसरे पर फेंकीं. करीब पौने 12 बजे रात में कार्यवाही स्थगित कर दी गई. लेकिन इसके बाद पूरी रात सदन में AAP और बीजेपी पार्षद जमे रहे और हंगामा चलता रहा.

बीजेपी पर बैलेट बॉक्स चोरी का आरोप

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बैलेट बॉक्स ही चोरी कर लिया. दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "17 साल से बीजेपी MCD मैं बैठकर दिल्लीवालों को लूटती रही और अब जब जनता ने उन्हें हरा दिया तो स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव का बैलेट बॉक्स ही लूट लिया. गुंडागर्दी की हद है भाजपा वालों की."

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कुछ पार्षद बैलेट बॉक्स को फेंकते दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी सिंह ने कहा, "देखिए भाजपा की गुंडागर्दी का एक और नमूना: स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव को रोकने के लिए भाजपा के पार्षदों ने बैलट बॉक्स को चुरा लिया! आखिर चुनाव से इतना क्यों डर रही है भाजपा!"

बता दें कि दिल्ली को आखिरकार चौथी कोशिश के बाद 22 फरवरी को नया मेयर मिल सका है, लेकिन स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव फिर अटक गया. बीजेपी का आरोप है कि स्टैंडिंग कमिटी मेम्बर्स के चुनाव में धांधली हुई है.

बीजेपी ने मेयर पर लगाया आरोप

बीजेपी पार्षद ने मेयर शैली ओवरॉय पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "मेयर ने जब स्टैंडिंग कमेटी मेंबर का चुनाव जब शुरू करवाया तो उसमें उन्होंने मोबाइल ले जाने की अनुमति दे दी. जिससे की सिक्रेट वोटिंग का जो नियम है उसका उल्लंघन हुआ. उसके बाद खुद अपने आदेश को रद्द कर दिया, कि अगले वोटों के लिए मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे, जबकि तब तक 45 वोट डाले जा चुके थे." इसके बीजेपी ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है.

वहीं बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने वीडियो ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर बीजेपी पार्षद प्रमोद गुप्ता और अरुण डेढ़ा पर हमला करने का आरोप लगाया है.

मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत

15 साल से दिल्ली नगर निगम पर कब्जा जमाई बीजेपी को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. आम आदमी पार्टी ने मेयर का चुनाव जीता है. आप की शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर बनी हैं. मेयर चुनाव में कुल 266 वोट थे, जिसमें शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं. इस तरह आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को 34 वोटों से हराकर मेयर पद का चुनाव जीता.

लेकिन ये भी जान लीजिए कि शैली ओबेरॉय सिर्फ 38 दिन ही मेयर पद पर रह सकेंगीं. दरअसल, DMC की धारा 2(67) के मुताबिक निगम का साल अप्रैल की पहली तारीख से शुरू होता है, जो अगले साल 31 मार्च को समाप्त होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×