advertisement
त्योहारों के सीजन में दिल्ली के लिए परेशान करने वाली खबर आई है. पहले से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली में पिछले एक दिन में सात हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए हैं. ये दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड किए गए सबसे ज्यादा केस हैं.
दिल्ली के हेल्थ डिपार्टमेंट के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में रविवार (8 नवंबर) को 7,745 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 77 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ, दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 41,857 हो गई है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को थर्ड वेव बताया है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "दिल्ली में COVID-19 की थर्ड वेव पीक पर है. केसों की संख्या से लगता है कि ये अब तक की सबसे खराब वेव है, लेकिन केसों का आंकड़ा जल्द ही नीचे आएगा."
दिल्ली में त्योहारों से ठीक पहले कोरोना के बढ़ते केस परेशान करने वाली बात हैं. दिवाली को देखते हुए बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि, सरकारें और प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, लेकिन कई इलाकों में लोगों को नियमों का उल्लंघन करते देखा जा सकता है.
बढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली में दिवाली पर पटाखे जलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये ऐलान किया. उन्होंने कहा, ''हम देख रहे हैं कि चारों तरफ धुंए से आसमान भरा हुआ है... हम सब लोग मिलकर दिवाली मनाएंगे, लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे. किसी भी हालत में हमें पटाखे नहीं जलाने हैं.''
भारत की बात करें तो देश में कुल मामलों की संख्या 85 लाख पार कर गई है. 1.21 लाख लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. दुनियाभर में भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)