advertisement
मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान दो अधिकारियों के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रही है. इस चैट में डीएम अनुभा श्रीवास्तव अपनी जूनियर अधिकारी से कहती हुई दिख रही हैं कि चुनाव में बीजेपी को जिताना है. इस वायरल हो रही है चैट में डीएम कह रही हैं कि अगर तुम्हें जल्द एसडीएम की कुर्सी पर बैठना है, तो किसी भी तरह से बीजेपी को जिताओ. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
इस कथित वायरल मैसेज में महिला डीएम अपनी जूनियर अधिकारी पूजा तिवारी से कह रही है कि अगर तुम्हें जल्द एसडीएम का चार्ज संभालना है तो जैतपुर में बीजेपी ही जीतनी चाहिए. मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए. मैं आरओ देहरिया को फोन कर देते हूं. पूजा अगर तुम्हें एसडीएम का चार्ज लेना है तो बीजेपी को विन कराओ.
डीएम की जूनियर अधिकारी ने बीजेपी को जिताने के आदेश के बाद डीएम से पूछा कि मैडम कोई इनक्वायरी तो नहीं होगी? इस पर डीएम साहिबा ने कहा कि मैं हूं, तुम मेहनत कर रही हो तो बीजेपी की सरकार बनते ही तुम्हें एसडीएम का चार्ज मिलेगा.
इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी पूजा तिवारी ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवाई है. साथ ही डीएम अनुभा श्रीवास्तव ने भी इस मैसेज को किसी की शरारत बताया है. पुलिस आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)